नई दिल्ली:देश में डीजल की बिक्री आठ महीने में पहली बार अक्टूबर में सालाना आधार पर बढ़ने के बाद नवंबर में फिर घट गई है. नवंबर में सालाना आधार पर डीजल की बिक्री में सात प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गयी. उद्योग जगत के आंकड़ों में इसकी जानकारी मिली.
नवंबर में डीजल की बिक्री मासिक आधार पर आठ प्रतिशत अधिक रही. नवंबर, 2020 में देश में डीजल की खपत 62.3 लाख टन रही. यह साल भर पहले 67 लाख टन थी. अक्टूबर, 2020 में देश में 57 लाख टन डीजल की खपत हुई थी.
उद्योग जगत के एक अधिकारी ने कहा कि सितंबर में डीजल की बिक्री कोरोना महामारी से पहले के स्तर पर पहुंच गयी थी. इसके बाद नवंबर में इसके उपभोग में कमी आने से पता चलता है कि सुधार टिकाऊ नहीं है. इस दौरान पेट्रोल की बिक्री साल भर पहले के 22.8 लाख टन से बढ़कर 24 लाख टन पर पहुंच गयी.
एलपीजी की बिक्री 4.5 फीसदी बढ़ी