नई दिल्ली : डीजल के दाम में मंगलवार को लगातार छठे दिन राहत मिलने का सिलसिला जारी रहा और पेट्रोल के दाम में लगातार हो रही वृद्धि पर भी विराम लग गया. तेल विपणन कंपनियों ने लगातार पांच दिन की वृद्धि के बाद मंगलवार को पेट्रोल की कीमत में कोई बदलाव नहीं किया. हालांकि डीजल के दाम में कटौती जारी रही.
लगातार छठे दिन घटे डीजल के दाम, पेट्रोल की महंगाई पर विराम - तेल विपणन कंपनियां
तेल विपणन कंपनियों ने लगातार पांच दिन की वृद्धि के बाद मंगलवार को पेट्रोल की कीमत में कोई बदलाव नहीं किया. हालांकि डीजल के दाम में कटौती जारी रही.
दिल्ली और कोलकाता में डीजल के दाम में 11 पैसे जबकि मुंबई और चेन्नई में 12 पैसे प्रति लीटर की कटौती की गई.
इंडियन ऑयल की वेबसाइट के अनुसार, दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में पेट्रोल के दाम यथावत क्रमश: 72.78 रुपये, 74.86 रुपये, 78.40 रुपये और 75.59 रुपये प्रति लीटर दर्ज किए गए. चारों महानगरों में डीजल की कीमतें घटकर क्रमश: 66.80 रुपये और 68.59 रुपये प्रति लीटर, 69.97 रुपये और 70.59 रुपये प्रति लीटर हो गई हैं.
(आईएएनएस)
पढ़ें : साप्ताहिक समीक्षा: शेयर बाजार में रही जोरदार तेजी, 38000 के ऊपर बंद हुआ सेंसेक्…