नई दिल्ली: डीजल के दाम में सोमवार को लगातार पांचवें दिन गिरावट का सिलसिला जारी रहा हालांकि पेट्रोल के दाम में कोई बदलाव नहीं हुआ. एक दिन पहले तेल विपणन कंपनियों ने पेट्रोल के दाम में कटौती की थी.
देश के चार प्रमुख महानगरों दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में डीजल सोमवार को फिर छह पैसे प्रति लीटर सस्ता हो गया है. अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल में फिर नरमी देखी जा रही है जिससे पेट्रोल और डीजल के भाव में और राहत मिलने की उम्मीद बनी हुई है.
कच्चे तेल की वैश्विक मांग कमजोर रहने के कारण कीमतों में फिर नरमी देखी जा रही है. अंतर्राष्ट्रीय वायदा बाजार इंटरकांटिनेंटल एक्सचेंज पर सोमवार को बेंचमार्क कच्चा तेल ब्रेंट क्रूड के अक्टूबर वायदा अनुबंध में 0.09 फीसदी की कमजोरी के साथ 58.48 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार चल रहा था.
ये भी पढ़ें -जियो की मुफ्त कॉल के साथ ब्रॉडबैंड सेवा 'जियो फाइबर पांच सितंबर से देशभर में उपलब्ध'