नई दिल्ली :निवेशकों को घरेलू शेयर बाजार में पिछले चार कारोबारी सत्रों से जारी गिरावट के चलते 5.55 लाख करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति का नुकासन हुआ है.
देश में कोविड-19 के बढ़ते मामलों और रिलांयस इंडस्ट्रीज तथा बैंक शेयरों में बिकवाली से बीएसई सेंसेक्स बुधवार को 562.34 अंक यानी 1.12 प्रतिशत लुढ़क कर 49,801.62 अंक पर बंद हुआ.
पिछले चार दिनों में सेंसेक्स 1,477.89 अंक यानी 2.88 प्रतिशत नीचे आया है.
इस चार दिन की गिरावट के कारण बीएसई में सूचीबद्ध कंपनियों का बाजार पूंजीकरण 5,55,400.52 करोड़ रुपये घटकर 2,03,71,252.94 करोड़ पर आ गया.