दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

देश की 10 मूल्यवान कंपनियों में से आठ के बाजार पूंजीकरण में 1.39 लाख करोड़ रुपये का इजाफा

देश की मूल्यवान 10 कंपनियों में से आठ के बाजार पूंजीकरण में पिछले सप्ताह संयुक्त रूप से 1,39,566.52 करोड़ रुपये की वृद्धि हुई. इसमें सबसे अधिक मुनाफे में रिलायंस इंडस्ट्रीज, टीसीएस और इन्फोसिस रही.

By

Published : May 30, 2021, 12:55 PM IST

कंपनियों को इजाफा
कंपनियों को इजाफा

नई दिल्ली :देश की सर्वाधिक मूल्यवान 10 कंपनियों में से आठ के बाजार पूंजीकरण (एमकैप) में पिछले सप्ताह संयुक्त रूप से 1,39,566.52 करोड़ रुपये का इजाफा हुआ. इसमें सर्वाधिक लाभ में रिलायंस इंडस्ट्रीज, टीसीएस और इन्फोसिस रही.

साप्ताहिक आधार पर बीएसई सेंसेक्स 882.40 अंक यानी 1.74 प्रतिशत मजबूत हुआ. केवल दो कंपनियों हिंदुस्तान यूनिलीवर और बजाज फाइनेंस के बाजार पूंजीकरण में शुक्रवार को समाप्त सप्ताह के दौरान गिरावट दर्ज की गयी.

लाभ में रहने वाली कंपनियों में रिलायंस इंडस्ट्रीज का बाजार मूल्यांकन 59,590.77 अंक उछलकर 13,28,049.94 करोड़ रुपये पहुंच गया.टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज का एमकैप 23,562.96 करोड़ रुपये बढ़कर 11,63,018.74 करोड़ रुपये रहा जबकि इन्फोसिस का बाजार पूंजीकरण 21,395.27 करोड़ रुपये बढ़कर 5,98,604.10 करोड़ रुपये पहुंच गया.

सार्वजनिक क्षेत्र के भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) का बाजार पूंजीकरण 18,697.06 करोड़ रुपये बढ़कर 3,76,663.23 करोड़ रुपये पहुंच गया. वहीं कोटक महिंद्रा बैंक का एमकैप 8,435.06 करोड़ रुपये बढ़कर 3,56,849.67 करोड़ रुपये रहा.

पढ़ें -विस्तारा ने पहला पूर्ण स्वामित्व वाला एयरबस ए320नियो विमान किया शामिल

एचडीएफसी का बाजार मूल्यांकन 4,555.41 करोड़ रुपये बढ़कर 4,58,418.62 करोड़ रुपये और एचडीएफसी बैंक का एमकैप 2,721.71 करोड़ रुपये बढ़कर 8,28,341.24 करोड़ रुपये पहुंच गया. आईसीआईसीआई बैंक का बाजार मूल्यांकन आलोच्य सप्ताह में 608.28 करोड़ रुपये बढ़कर 4,45,171.34 करोड़ रुपये रहा.

दूसरी तरफ, हिंदुस्तान यूनिलीवर का एमकैप 8,904.94 करोड़ रुपये घटकर 5,45,762.50 करोड़ रुपये और बाजाज फाइनेंस का बाजार पूंजीकरण 1,282.63 करोड़ रुपये कम होकर 3,38,589.27 करोड़ रुपये पर आ गए.

रिलायंस इंडस्ट्रीज देश की सबसे मूल्यवान कंपनी रही. उसके बाद क्रमश: टाटा कंसल्टेंसी सर्विसज, एचडीएफसी बैंक, इन्फोसिस, हिंदुस्तान यूनिलीवर, एचडीएफसी, आईसीआईसीआई बैंक, भारतीय स्टेट बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक और बजाज फाइनेंस का स्थान रहा.

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details