नई दिल्ली: घरेलू शेयर बाजारों की दिशा इस सप्ताह कोविड-19 से जुड़ी गतिविधियों, अगस्त महीने में वायदा एवं विकल्प खंड में सौदों के समाप्त होने से जुड़ी खरीद-बिक्री और वैश्विक आर्थिक धारणा से तय होगी. बाजार विश्लेषकों ने यहा कहा.
बीएसई सेंसेक्स में 21 अगस्त को समाप्त सप्ताह में 557.38 अंक यानी 1.47 प्रतिशत और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज निफ्टी में 193.20 अंक यानी 1.72 प्रतिशत की तेजी आयी. देश में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के बीच बाजार में यह तेजी आयी. वास्तव में वैश्विक स्तर पर सकारात्मक रुख से घरेलू बाजार को समर्थन मिला.
ये भी पढ़ें-वास्तविक अर्थव्यवस्था से मेल नहीं खा रही है शेयर बाजार की तेजी, हो सकता है करेक्शन: गवर्नर दास
रेलिगेयर ब्रोकिंग लि. के उपाध्यक्ष (शोध) अजीत मिश्रा ने कहा, "निवेशकों की कोविड-19 की स्थिति पर नजर होगी. इसके बीच हमारा मानना है कि अगस्त महीने के वायदा एवं विकल्प खंड में अनुबंधों को पूरा करने लिये खरीद-बिक्री के कारण बाजार में अधिक उतार-चढ़ाव रह सकता है."
इस बीच, देश में कोविड-19 संक्रमित मामलों की संख्या 30 लाख को पार कर गयी है. केवल 16 दिनों में आंकड़ा 20 लाख से 30 लाख पहुंचा है. वहीं संक्रमण के कारण मरने वालों की संख्या बढ़कर 56,706 हो गयी है.
मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज के खुदरा शोध प्रमुख सिद्धार्थ खेमका ने कहा कि कोरोना वायरस मामलों के अलावा निवेशकों की नजर वैश्विक आर्थिक पुनरूद्धार और अमेरिका-चीन तनाव पर भी होगी.