दिल्ली

delhi

कॉरपोरेट कमाई, कोविड-19 के प्रकोप, वैश्विक कारणों से इस सप्ताह तय होगी बाजार की दिशा

By

Published : May 3, 2020, 6:57 PM IST

मोतीलाल ओसवाल के प्रमुख (खुदरा शोध) सिद्धार्थ खेमका ने कहा, "वैश्विक स्तर पर केंद्रीय बैंकों की समीक्षा के अलावा बाजार उत्सुकता के साथ कोरोना वायरस संक्रमण के रुझानों, तेल की कीमत और मुद्रा की चाल पर नजर रखेंगे. कोविड-19 संक्रमण की रोकथाम के लिए वैक्सीन के विकास से जुड़ी कोई खबर भी बाजार को प्रभावित कर सकती है."

कॉरपोरेट कमाई, कोविड-19 के प्रकोप, वैश्विक कारणों से इस सप्ताह तय होगी बाजार की दिशा
कॉरपोरेट कमाई, कोविड-19 के प्रकोप, वैश्विक कारणों से इस सप्ताह तय होगी बाजार की दिशा

नई दिल्ली: बाजार विश्लेषकों के मुताबिक भारतीय शेयर बाजारों की चाल इस सप्ताह मोटे तौर पर कॉरपोरेट आय की घोषणाओं, कोविड-19 के प्रकोप और वैश्विक संकेतों से तय होगी.

सरकार ने शुक्रवार को देशव्यापी लॉकडाउन को 17 मई तक बढ़ा दिया. इस कदम पर टिप्पणी करते हुए जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज के शोध प्रमुख विनोद नायर ने कहा, "यह बाजार के लिए कोई बड़ा आश्चर्य नहीं है क्योंकि बाजार पहले ही उम्मीद कर रहा था कि अर्थव्यवस्था के क्रमिक रूप से खोला जाएगा, जो नवीनतम प्रोटोकॉल के अनुरूप है. लेकिन नवीनतम आर्थिक और कॉरपोरेट आंकड़ों से बाजार चिंतित है, जो घरेलू अर्थव्यवस्था और कॉरपोरेट आय में अनुमान से अधिक गिरावट को दर्शाता है."

मोतीलाल ओसवाल के प्रमुख (खुदरा शोध) सिद्धार्थ खेमका ने कहा, "वैश्विक स्तर पर केंद्रीय बैंकों की समीक्षा के अलावा बाजार उत्सुकता के साथ कोरोना वायरस संक्रमण के रुझानों, तेल की कीमत और मुद्रा की चाल पर नजर रखेंगे. कोविड-19 संक्रमण की रोकथाम के लिए वैक्सीन के विकास से जुड़ी कोई खबर भी बाजार को प्रभावित कर सकती है."

ये भी पढ़ें-वॉरेन बफेट की कंपनी को लगभग 50 अरब डॉलर का नुकसान

उन्होंने कहा कि इसके अलावा बाजार व्यापक आर्थिक आंकड़ों पर भी नजर रखेगा, जिसमें विनिर्माण क्षेत्र के लिए पीएमआई आंकड़े सोमवार को आएंगे, जबकि सेवा क्षेत्र के आंकड़े बुधवार को आएंगे.

रेलिगेयर ब्रोकिंग लिमिटेड के उपाध्यक्ष (शोध) अजीत मिश्रा ने कहा, "सबसे पहले सोमवार को रिलायंस के आंकड़ों पर बाजार प्रतिक्रिया देगा."

रिलायंस इंडस्ट्रीज के परिणाम गुरुवार को आए थे, जहां शुद्ध लाभ में अब तक की सबसे बड़ी तिमाही गिरावट देखने को मिली. ऊर्जा कारोबार में सुस्ती के चलते ऐसा हुआ. घरेलू इक्विटी बाजार महाराष्ट्र दिवस के कारण शुक्रवार को बंद थे. इस सप्ताह यस बैंक और एचसीएल टेक्नालॉजीज लिमिटेड के परिणाम आने हैं.

पिछले सप्ताह के दौरान सेंसेक्स में 2390.40 अंकों या 7.63 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली. इस बीच मारुति सुजुकी और हुंडई सहित भारत की प्रमुख कार कंपनियों ने शुक्रवार को कहा कि देशभर में लॉकडाउन के चलते पहली बार अप्रैल में उनकी मासिक घरेलू बिक्री शून्य रही.

सेंसेक्स की शीर्ष 10 कंपनियों का बाजार पूंजीकरण 3.10 लाख करोड़ रुपये बढ़ा

सेंसेक्स की शीर्ष 10 मूल्यवान कंपनियों के बाजार पूंजीकरण (मार्केट कैप) में बीते सप्ताह 3,10,362.26 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी हुई. सबसे अधिक लाभ में टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) रही.

बीते सप्ताह बीएसई सेंसेक्स 2,390.40 अंक या 7.63 प्रतिशत चढ़ गया. समीक्षाधीन सप्ताह में टीसीएस का बाजार पूंजीकरण 73,753.12 करोड़ रुपये बढ़कर 7,56,049.23 करोड़ रुपये पर पहुंच गया.

बाजार मूल्यांकन के हिसाब से शीर्ष 10 कंपनियों की सूची में रिलायंस इंडस्ट्रीज पहले स्थान पर कायम रही. उसके बाद क्रमश: टीसीएस, एचडीएफसी बैंक, हिंदुस्तान यूनिलीवर, एचडीएफसी, इन्फोसिस, भारती एयरटेल, कोटक महिंद्रा बैंक, आईसीआईसीआई बैंक और आईटीसी का स्थान रहा.

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details