नई दिल्ली : कोपनहेगन इंफ्रास्ट्रक्चर न्यू मार्केट्स फंड (Copenhagen Infrastructure New Markets Fund - CI NMF) ने अक्षय ऊर्जा क्षेत्र (Renewable Energy Sector) में 20 करोड़ डॉलर (करीब 1,500 करोड़ रुपये) से अधिक के संयुक्त इक्विटी निवेश (Joint Equity Investment) के लिए एम्प एनर्जी इंडिया प्राइवेट लिमिटेड (Amp India India Private Ltd) के साथ समझौता किया है.
एक बयान में कहा गया है कि वैश्विक स्तर पर सबसे बड़े अक्षय ऊर्जा केंद्रित निधि प्रबंधकों (world's leading renewable energy focused infrastructure fund manager) में से एक कोपनहेगन इंफ्रास्ट्रक्चर पार्टनर्स (Copenhagen Infrastructure Partners - CIP) ने एम्प एनर्जी इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के साथ अपने कोपनहेगन इंफ्रास्ट्रक्चर न्यू मार्केट्स फंड 1 (CI NMF) के माध्यम से एक निवेश समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं.
यह समझौता भविष्य में विस्तार की संभावना के साथ भारत में अक्षय ऊर्जा परियोजनाओं (Renewable Energy Projects) में 20 करोड़ डॉलर से अधिक के संयुक्त इक्विटी निवेश को सक्षम बनाता है.