दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

IPO: कारट्रेड का आईपीओ नौ अगस्त को खुलेगा, जानें प्राइस बैंड

ऑनलाइन ऑटो मंच कारट्रेड ने मंगलवार को कहा कि उसने अपने आईपीओ के लिए कीमत 1,585 रुपये से 1,618 रुपये के बीच तय की है.

IPO
IPO

By

Published : Aug 3, 2021, 4:44 PM IST

नई दिल्ली: ऑनलाइन ऑटो मंच कारट्रेड ने मंगलवार को कहा कि उसने अपने 2,999 करोड़ रुपये के प्रारंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) के लिए कीमत 1,585 रुपये से 1,618 रुपये के बीच तय की है.

कंपनी ने बताया कि आईपीओ नौ अगस्त को खुलेगा और 11 अगस्त को बंद होगा. एंकर निवेशकों के लिए बोली छह अगस्त को खुलेगी. आईपीओ के तहत पूरी तरह 18,532,216 इक्विटी शेयरों की बिक्री पेशकश (ओएफएस) है.

कीमत के ऊपरी छोर पर आईपीओ से 2,998.51 करोड़ रुपये जुटाने की उम्मीद है. आईपीओ के तहत पूरी तरह 18,532,216 इक्विटी शेयरों की बिक्री पेशकश (ओएफएस) है. कीमत के ऊपरी छोर पर आईपीओ से 2,998.51 करोड़ रुपये जुटाने की उम्मीद है.

आईपीओ में निवेशक न्यूनतम 9 इक्विटी शेयरों के लिए और उसके बाद 9 शेयरों के मल्टीप्लाई में बोली लगा सकते हैं. निर्गम का 50 प्रतिशत हिस्सा क्वालिफाइड संस्थागत खरीदारों (क्यूआईबी) के लिए आरक्षित है, जबकि 15 प्रतिशत हिस्सेदारी गैर-संस्थागत निवेशकों (एनआईआई) को आवंटित किया जाएगा.

खुदरा निवेशकों के पास उनके लिए निर्धारित इश्यू साइज का 35 फीसदी हिस्सा होगा. एक्सिस कैपिटल, सिटीग्रुप ग्लोबल मार्केट्स इंडिया, कोटक महिंद्रा कैपिटल कंपनी, नोमुरा फाइनेंशियल एडवायजरी एंड सिक्योरिटीज (इंडिया) को आईपीओ का बुक रनिंग लीड मैनेजर (बीआरएलएम) नियुक्त किया गया है.

इसे भी पढ़ें :पांच दवा/स्वास्थ्य सेवा कंपनियों के आईपीओ इसी महीने

ABOUT THE AUTHOR

...view details