दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

अप्रैल-जनवरी के दौरान प्रमुख बंदरगाहों के कार्गों ट्रैफिक में 3.11 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई - प्रमुख बंदरगाह

नई दिल्ली : एक आधिकारिक बयान में कहा गया है कि देश के प्रमुख बंदरगाहों ने एक साथ अप्रैल-जनवरी 2019 के दौरान 578.86 मिलियन टन (एमटी) कार्गो को 3.11 प्रतिशत की वृद्धि के साथ संभाला.

कॉन्सेप्ट इमेज।

By

Published : Feb 13, 2019, 12:14 PM IST

शिपिंग मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में प्रमुख बंदरगाहों ने 561.39 एमटी कार्गो को संभाला था.

उन्होंने कहा, "भारत में प्रमुख बंदरगाहों ने 3.11 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की है और साथ में अप्रैल से जनवरी, 2019 की अवधि के दौरान 578.86 मीट्रिक टन कार्गो की आपूर्ति की है, जबकि पिछले वर्ष की इसी अवधि में 561.39 मीट्रिक टन की आपूर्ति हुई थी."

अप्रैल 2018 से जनवरी 2019 की अवधि के लिए, नौ बंदरगाहों कोलकाता (हल्दिया को छोड़कर), पारादीप, विशाखापट्टनम, कामराजार, चेन्नई, कोचीन, न्यू मंगलौर, जेएनपीटी और दीनदयाल ने यातायात में सकारात्मक वृद्धि दर्ज की है.
(पीटीआई से इनपुट)
पढ़ें : जनवरी में 2.05 फीसदी रही खुदरा महंगाई दर, देखें आंकड़े

ABOUT THE AUTHOR

...view details