एक आधिकारिक बयान में कहा गया है कि यह एमओयू बुनियादी ढांचा क्षेत्र में सऊदी अरब की ओर से संस्थागत निवेश का रास्ता खोलने की दिशा में एक कदम है.
केंद्रीय मंत्रिमंडल ने भारत और सऊदी अरब के बीच इंफ्रास्ट्रक्चर क्षेत्र से जुड़े एमओयू को मंजूरी दी
नई दिल्ली: सरकार ने अवसंरचना क्षेत्र में निवेश के लिए तंत्र विकसित किए जाने को लेकर भारत और सऊदी अरब के बीच एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) को बुधवार को अपनी मंजूरी दे दी.
बयान में कहा गया है कि इससे देश में अवसंरचना विकास को बढ़ावा मिलेगा, अधिक रोजगार का सृजन होगा, सहायक उद्योगों एवं क्षेत्रों का विकास होगा. इससे जीडीपी में वृद्धि होगी और यह कुल-मिलाकर आर्थिक समृद्धि में सहायक सिद्ध होगा.
इसके अलावा मंत्रिमंडल ने सीमाशुल्क से जुड़े मुद्दों में भारत और सऊदी अरब के बीच सहयोग और पारस्परिक सहायता को समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर को भी हरी झंडी दे दी.
(भाषा)
पढ़ें : अप्रैल-जनवरी के दौरान प्रमुख बंदरगाहों के कार्गों ट्रैफिक में 3.11 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई