दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

दलाल स्ट्रीट को पंसद नहीं आया विनिवेश, गिरे बीपीसीएल, एससीआई और कॉनकोर के शेयर

बीपीसीएल, कॉनकोर और एससीआई में सरकार की हिस्सेदारी पूरी तरह खत्म करने की घोषणा के बाद गुरुवार को दोनों कंपनियों के शेयर में उथल-पुथल देखी गयी.

दलाल स्ट्रीट को पंसद नहीं आया विनिवेश, गिरे बीपीसीएल, एससीआई और कॉनकोर के शेयर

By

Published : Nov 21, 2019, 7:25 PM IST

Updated : Nov 21, 2019, 7:35 PM IST

नई दिल्ली: भारत पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड (बीपीसीएल) और शिपिंग कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (एससीआई) में सरकार की हिस्सेदारी पूरी तरह खत्म करने की घोषणा के बाद बृहस्पतिवार को दोनों कंपनियों के शेयर में उथल-पुथल देखी गयी.

बीएसई पर एससीआई का शेयर 6.29 प्रतिशत गिरकर 64.05 रुपये पर बंद हुआ. कारोबार के दौरान यह सात प्रतिशत तक गिरकर 63.50 रुपये पर पहुंच गया. इसी तरह बीपीसीएल का शेयर 5.66 प्रतिशत घटकर 513.80 रुपये पर बंद हुआ जो दिन के कारोबार में एक समय 6.15 प्रतिशत तक गिरकर 511.10 रुपये तक पहुंच गया.

भारत पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड के शेयर

ये भी पढ़ें-कैबिनेट ने सीपीएसई में अपनी हिस्सेदारी को 51 फीसदी से नीचे लाने की मंजूरी दी

कंटेनर कॉरपोरेशन का शेयर भी 0.49 प्रतिशत घटकर 575.15 रुपये पर बंद हुआ. दिन में यह 0.78 प्रतिशत घटकर 573.45 रुपये तक पहुंच गया था.यह सरकार का सबसे बड़ा विनिवेश कार्यक्रम है.

शिपिंग कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया के शेयर

केंद्रीय मंत्रिमंडल ने बुधवार को बीपीसीएल, एससीआई और कंटेनर कॉरपोरेशन में अपनी पूरी हिस्सेदारी बेचने और अहम सरकारी कंपनियों में हिस्सेदारी 51 प्रतिशत से नीचे लाने के निर्णय को मंजूरी दी है.

कंटेनर कॉरपोरेशन के शेयर
Last Updated : Nov 21, 2019, 7:35 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details