दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

कोरोना के प्रकोप से बाजार धड़ाम, सेंसेक्स 1,400 अंक और निफ्टी 430 अंक लुढ़का

बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 1163 अंक यानी 2.93 प्रतिशत गिरकर 38,582.66 अंक पर चल रहा था.

By

Published : Feb 28, 2020, 12:20 PM IST

Updated : Mar 2, 2020, 8:32 PM IST

business news, sensex, nifty, bse, nse, stock market, share, कारोबार न्यूज, सेंसेक्स, निफ्टी, बीएसई, एनएसई, शेयर मार्केट, स्टॉक
शुरुआती कारोबार में बेहाल हुआ बाजार, निवेशकों को लगी पांच लाख करोड़ रुपये से अधिक की चपत

मुंबई: वैश्विक अर्थव्यवस्था पर कोरोना वायरस संक्रमण के असर की आशंका के कारण वैश्विक स्तर पर जारी बिकवाली के बीच शुक्रवार को सेंसेक्स में भारी गिरावट देखने को मिली. बीएसई सेंसेक्स 1,448 अंक और एनएसई निफ्टी 430 अंक तक गिर गए. इस भारी गिरावट के कारण शुक्रवार को कारोबार के कुछ ही देर में निवेशकों को पांच लाख करोड़ रुपये से अधिक की चपत लग गयी.

अब तक सेंसेक्स में बड़ी गिरावट और कारण

बीएसई की 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स कारोबार के अंत में 1,448.37 अंक यानी 3.64 प्रतिशत गिरकर 38,297.29 अंक पर बंद हुआ.

जानकारी देते बाजार विशेषज्ञ.

एनएसई का निफ्टी भी 431.55 अंक यानी 3.71 प्रतिशत गिरकर 11,201.75 अंक पर बंद हुआ.

सेंसेक्स

सेंसेक्स की सभी मुख्य कंपनियों के शेयर गिरावट में चल रहे थे. टाटा स्टील, टेक महिंद्रा, इंफोसिस, महिंद्रा एंड महिंद्रा, बजाज फाइनेंस, एचसीएल टेक और रिलायंस इंडस्ट्रीज में आठ प्रतिशत तक की गिरावट देखने को मिली.

बीएसई 30

बृहस्पतिवार को सेंसेक्स 143.30 अंक यानी 0.36 प्रतिशत गिरकर 39,745.66 अंक पर और निफ्टी 45.20 अंक यानी 0.39 प्रतिशत टूटकर 11,633.30 अंक पर बंद हुआ था.

विश्लेषकों के अनुसार, निवेशकों का पिछले सप्ताह तक मानना था कि यदि चीन ने कोरोना वायरस के संक्रमण पर काबू पा लिया तो वैश्विक अर्थव्यवस्था पर इस आपदा का मामूली असर पड़ेगा. लेकिन संक्रमित लोगों के नये मामले सामने आते जाने से निवेशकों की धारणा बदली है और वे आर्थिक नरमी को लेकर चिंतित हो उठे हैं.

जानकारी देते शेयर बाजार निवेशक.

इसके साथ ही विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (एफपीआई) की बिकवाली जारी रहने से भी बाजार पर दबाव है. प्राथमिक आंकड़ों के अनुसार, बृहस्पतिवार को एफपीआई ने 3,127.36 करोड़ रुपये की शुद्ध बिकवाली की.

एशियाई बाजारों में चीन के शंघाई कंपोजिट, हांगकांग के हैंगसेंग, दक्षिण कोरिया के कोस्पी और जापान के निक्की में चार प्रतिशत तक की गिरावट चल रही थी.

अमेरिका का डाउ जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज बृहस्पतिवार को 1,190.95 अंक गिरकर बंद हुआ था. यह डाउ जोन्स के इतिहास में सबसे बड़ी एकदिवसीय गिरावट है.

(पीटीआई-भाषा)

Last Updated : Mar 2, 2020, 8:32 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details