दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

विमान ईंधन के दाम में 3.7 प्रतिशत वृद्धि, एलपीजी में बदलाव नहीं - एटीएफ

सार्वजनिक क्षेत्र की खुदरा ईंधन विक्रेता कंपनियों की अधिसूचना के अनुसार राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में एविएशन टर्बाइन फ्यूल (एटीएफ) की कीमत 1,817.62 रुपये प्रति किलोलीटर या 3.69 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 50,978.78 रुपये प्रति किलोलीटर हो गयी है.

विमान ईंधन के दाम में 3.7 प्रतिशत वृद्धि, एलपीजी में बदलाव नहीं
विमान ईंधन के दाम में 3.7 प्रतिशत वृद्धि, एलपीजी में बदलाव नहीं

By

Published : Jan 1, 2021, 6:42 PM IST

Updated : Jan 1, 2021, 7:28 PM IST

नई दिल्ली :जेट ईंधन या एटीएफ कीमत में शुक्रवार को 3.7 प्रतिशत की वृद्धि हुई. अंतरराष्ट्रीय स्तर पर तेल के दाम में वृद्धि के साथ एक महीने में यह तीसरा मौका है जब विमान ईंधन का दाम बढ़ा है.

सार्वजनिक क्षेत्र की खुदरा ईंधन विक्रेता कंपनियों की अधिसूचना के अनुसार राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में एविएशन टर्बाइन फ्यूल (एटीएफ) की कीमत 1,817.62 रुपये प्रति किलोलीटर या 3.69 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 50,978.78 रुपये प्रति किलोलीटर हो गयी है.

एक दिसंबर के बाद कीमत में यह तीसरी वृद्धि है. इससे पहले एक दिसंबर को कीमत में 7.6 प्रतिशत (3,288.38 रुपये प्रति किलोलीटर) और 16 दिसंबर को 6.3 प्रतिशत (2,941.5 रुपये प्रति किलोलीटर) की वृद्धि हुई थी.

एटीएफ की कीमत में पिछले पखवाड़े में अंतरराष्ट्रीय मानक के औसत मूल्य और विदेशी विनिमय दर के आधार पर हर महीने की पहली और 16 तारीख को समीक्षा की जाती है. मुंबई में एटीएफ की कीमत शुक्रवार को 47,266.02 रुपये प्रति किलोलीटर से बढ़कर 49,083.65 रुपये पर पहुंच गयी.

एटीएफ की कीमत स्थानीय करों के अनुसार विभिन्न राज्यों में अलग-अलग होती है. एटीएफ एयरलाइन की परिचालन लागत का करीब 40 प्रतिशत बैठता है.

एयरलाइन कोविड-19 महामारी और उसकी रोकथाम के लिये लगाये गये लॉकडाउन के प्रभाव से उबरने की कोशिश में लगे हैं. ऐसे में विमान ईंधन के दाम में बढ़ोतरी से एयरलाइन पर अतिरिक्त बोझ पड़ेगा.

अधिसूचना के अनुसार रसोई गैस एलपीजी के दाम में शुक्रवार को कोई बदलाव नहीं किया गया. इससे पहले, पिछले महीने 100 रुपये की वृद्धि की गयी थी. बिना सब्सिडी वाले 14.2 किलो के एलपीजी सिलेंडर की कीमत 694 रुपये बनी रहेगी.

दिसंबर में दाम बढ़ने से पहले, जुलाई से कीमत 594 रुपये प्रति सिलेंडर पर स्थिर थी. इसी दर पर सब्सिडी वाले एलपीजी सिलेंडर ग्राहकों को दिया जा रहा था.

मई से ज्यादातर एलपीजी ग्राहकों को सब्सिडी नहीं मिली क्योंकि एक तरफ जहां अंतरराष्ट्रीय बाजार में तेल के दाम में गिरावट आयी, वहीं रसोई गैस भराने की दर में वृद्धि से सब्सिडी वाले रसोई गैस सिलेंडर और उसकी बाजार दर में अंतर समाप्त हो गया.

दिल्ली में जून 2019 में सब्सिडी वाले रसोई गैस सिलेंडर की कीमत 497 रुपये थी. उसके बाद से, कीमतों में संचयी रूप से 147 रुपये की वृद्धि हुई है. हालांकि, दिसंबर में कीमत में वृद्धि का मतलब है कि सरकार को ग्राहकों को सब्सिडी फिर से देनी होगी.

पेट्रोल और डीजल के दाम में लगातार 25वें दिन कोई बदलाव नहीं हुआ. इन ईंधनों के मूल्य की समीक्षा दैनिक आधार पर की जाती है. दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल 83.71 रुपये और डीजल 73.87 रुपये है.

ये भी पढ़ें :सेंसेक्स, निफ्टी नये साल के पहले दिन रिकार्ड ऊंचाई पर बंद

Last Updated : Jan 1, 2021, 7:28 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details