नई दिल्ली: देश में विमानन ईंधन के दाम में रविवार को 12 प्रतिशत की कटौती की गयी. हालांकि, पेट्रोल और डीजल के दाम लगातार सातवें दिन स्थिर बने रहे. सरकार द्वारा इन ईधनों पर उत्पाद शुल्क बढ़ा दिये जाने की वजह से फिलहाल इनके दाम स्थिर बने हुये हैं.
तेल विपणन कंपनियों ने कच्चे तेल की वैश्विक कीमतों में आ रही गिरावट का लाभ उपभोक्ताओं को देने के लिये विमानन ईंधन के दाम में पखवाड़े के हिसाब से संशोधन करने की पुन: शुरुआत की है.
पेट्रोल-डीजल पर उत्पाद शुल्क की दर में हुई वृद्धि को समायोजित करने के कारण इनके दाम में कुछ दिनों से कमी नहीं हो पा रही है. तेल विपणन कंपनियों ने एक अधिसूचना में बताया कि विमानन ईंधन के दाम में 6,687.75 रुपये प्रति किलोलीटर यानी 11.76 प्रतिशत की कटौती की गयी है.
ये भी पढ़ें-आईओसी बीएस-6 ईंधन की आपूर्ति करने वाली देश की पहली कंपनी बनी
नयी कीमत 50,171.26 रुपये प्रति किलोलीटर है, जो सितंबर 2017 के बाद सबसे कम है. इस हिसाब से एटीएफ का दाम इस समय 50.17 रुपये प्रति लीटर पर आ गया है. इस साल फरवरी के बाद से यह विमानन ईंधन के दाम में लगातार तीसरी कटौती है. तब से अब तक इनके दाम 14,152.5 रुपये प्रति किलोलीटर यानी 22 प्रतिशत कम हो चुके हैं.