मुंबई:घरेलू शेयर बाजार सोमवार को जोरदार उछाल के साथ खुला लेकिन बाद में प्रमुख संवेदी सूचकांकों में उतार-चढ़ाव का दौर जारी रहा. सेंसेक्स 663 अंकों की तेजी के साथ खुला और निफ्टी 171 अंकों की तेजी के साथ 11,000 पर खुला.
मार्केट एक्सपर्ट, सुनील शाह की बाजार पर राय सुबह 11.39 बजे सेंसेक्स पिछले सत्र से 182.49 या 0.50 फीसदी की तेजी के साथ 36,883.65 पर कारोबार कर रहा था जबकि निफ्टी 56.80 अंकों या 052 फीसदी की तेजी के साथ 10,828.75 पर कारोबार कर रहा था.
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के 50 शेयरों वाला प्रमुख संवेदी सूचकांक निफ्टी भी 170.95 अंकों की तेजी के साथ 11,000.30 पर खुला लेकिन बाद में फिसलकर 10,828.75 पर आ गया.
विदेशी निवेशकों को राहत देते हुए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शुक्रवार को विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (एफपीआई) पर से ऊंचे कर अधिभार को वापस लेने की घोषणा की थी.
शेयर बाजारों के पास मौजूद आरंभिक आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी पोर्टफोलियो निवेशक (एफपीआई) ने शुक्रवार को शुद्ध रूप से 1,737.20 करोड़ रुपये के शेयरों की बिकवाली की जबकि घरेलू संस्थागत निवेशक 1,548.49 करोड़ रुपये के शेयर के शुद्ध खरीदार रहे.
विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों पर ऊंचे कर अधिभार वापस लेने और अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देने के लिए उठाए गए कदमों से घरेलू शेयर बाजार में सोमवार को शुरुआती कारोबार में सुधार देखा गया.
ये भी पढ़ें -आरबीआई बोर्ड की बैठक आज, जालान समिति की रिपोर्ट पर विचार संभव
बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह नौ बजे 662.79 अंकों के उछाल के साथ 37,363.95 पर खुला. हालांकि इसके बाद शुरूआती घंटे के कारोबार के दौरान ही सेंसेक्स फिसलकर 36,619.33 पर आ गया.