मुंबई: शेयर बाजार में 30 शेयरों पर आधारित सेंसेक्स सूचकांक सें बुधवार को शुरुआती कारोबार के दौरान 300 अंकों से अधिक की तेजी देखी गई और इस दौरान रिलायंस इंडस्ट्रीज, आईसीआईसीआई बैंक और एचडीएफसी के शेयर बढ़त के साथ कारोबार कर रहे थे.
उतार-चढ़ाव भरे कारोबार में सेंसेक्स 308 अंक चढ़ने के बाद बढ़त की रफ्तार कायम नहीं रख सका और खबर लिखे जाने तक 72.14 अंकों या 0.20 प्रतिशत की तेजी के साथ 35,707.09 पर था. एनएसई का निफ्टी सूचकांक 22.20 अंक या 0.21 प्रतिशत चढ़कर 10,473.65 पर कारोबार कर रहा था.
ये भी पढ़ें-मुकेश अंबानी से छिना एशिया के सबसे बड़े धनकुबेर का ताज
सुबह 12 बजे सेंसेक्स पिछले सत्र के मुकाबले 145.31अंकों यानी 0.41 फीसदी की तेजी के साथ 35,778.51 पर कारोबार कर रहा था, जबकि निफ्टी 19.35 अंकों की तेजी के साथ 10,470.80 पर बना हुआ था.
बढ़त वाले शेयर
सेंसेक्स में सबसे ज्यादा बढ़ने वाले शेयर रिलायंस इंडस्ट्रीज, भारती एयरटेल, हीरो मोटोकॉर्प, आईसीआईसीआई बैंक और पावर ग्रिड शामिल थे.