दिल्ली

delhi

By

Published : Sep 9, 2019, 7:00 PM IST

Updated : Sep 30, 2019, 12:48 AM IST

ETV Bharat / business

सोने में 300 तो वहीं, चांदी में 1,400 रुपये की गिरावट

दिल्ली सर्राफा बाजार में सोमवार को सोने की कीमत 300 रुपये की गिरावट के साथ 39,225 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गई. रुपये के मजबूत होने और मांग कमजोर होने के चलते यह कमी देखने को मिली.

सोने में 300 तो वहीं, चांदी में 1,400 रुपये की गिरावट

नई दिल्ली: रुपये के मजबूत होने और मांग कमजोर होने के चलते दिल्ली सर्राफा बाजार में सोमवार को सोने की कीमत 300 रुपये की गिरावट के साथ 39,225 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गई. एचडीएफसी सिक्युरिटीज ने यह जानकारी दी है.

चांदी की कीमत भी 1,400 रुपये की हानि के साथ 48,500 रुपये प्रति किलोग्राम रह गई.

एचडीएफसी सिक्युरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (कमोडिटीज) तपन पटेल ने कहा, "हाजिर मांग की कमी और रुपये में आई मजबूती के कारण दिल्ली में 24 कैरेट (99.9 प्रतिशत शुद्धता वाले) सोने की कीमत में 300 रुपये की गिरावट आई."

उन्होंने कहा कि सोने की मजबूत वैश्विक कीमत को देखते हुए अभी भी हाजिर बाजार में त्यौहारी मांग में तेजी नहीं आई है.

ये भी पढ़ें-सेंसेक्स 164 अंक मजबूत, निफ्टी 11,000 अंक पार

अमेरिका और चीन के द्वारा मंदी से निपटने के लिए ब्याज दर को कम करने की पहल के कारण सोमवार को आरंभिक कारोबार में रुपया 14 पैसे सुधरकर 71.58 रुपये प्रति डॉलर हो गया.

अंतरराष्ट्रीय बाजार, न्यूयॉर्क में सोने का भाव लगभग अपरिवर्तित रुख के साथ 1,506 डॉलर प्रति औंस था जबकि चांदी का भाव घटकर 18.05 डॉलर प्रति औंस रह गया.

पटेल ने कहा, "अमेरिकी फेडरल रिजर्व द्वारा ब्याज दर में कटौती तथा अमेरिका-चीन व्यापार वार्ता की प्रगति को लेकर स्पष्टता के इंतजार करने के कारण निकट भविष्य में तकनीकी सुधार देखने को मिल सकता है."

शनिवार को सोना 39,525 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था जबकि चांदी का भाव 49,900 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी.

Last Updated : Sep 30, 2019, 12:48 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details