दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

शुरुआती कारोबार में रुपया 25 पैसे मजबूत

मुद्रा कारोबारियों के अनुसार अन्य विदेशी मुद्राओं के मुकाबले डॉलर के कमजोर पड़ने और बैंकों एवं निर्यातकों की ओर से डॉलर की बिकवाली का लाभ रुपये को मिला है.

शुरुआती कारोबार में रुपया 25 पैसे मजबूत

By

Published : Mar 12, 2019, 3:21 PM IST

मुंबई: शुरुआती कारोबार में डॉलर के मुकाबले रुपया 25 पैसे की मजबूती के साथ 69.64 पर चल रहा है. इसकी अहम वजह विदेशी निवेशकों की ओर से पूंजी का लगातार निवेश किया जाना और डॉलर का कमजोर पड़ना है.

मुद्रा कारोबारियों के अनुसार अन्य विदेशी मुद्राओं के मुकाबले डॉलर के कमजोर पड़ने और बैंकों एवं निर्यातकों की ओर से डॉलर की बिकवाली का लाभ रुपये को मिला है.

अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया 69.73 रुपये प्रति डॉलर पर खुला और पिछले दिन के बंद के मुकाबले यह 25 पैसे चढ़कर 69.64 रुपये प्रति डॉलर पर चल रहा है. सोमवार को डॉलर के मुकाबले रुपया 25 पैसे सुधरकर 69.89 पर बंद हुआ था.

ये भी पढ़ें-एमजी मोटर इंडिया पेश करेगी बिजली से चलने वाले एसयूवी

आरंभिक आंकड़ों के अनुसार सोमवार को विदेशी संस्थागत निवेशकों ने 3,810.60 करोड़ रुपये की शेयर खरीद की. जबकि घरेलू संस्थागत निवेशकों ने 1,955.55 करोड़ रुपये के शेयर बेचे. इस बीच ब्रेंट कच्चा तेल 0.39 प्रतिशत चढ़कर 66.84 डॉलर प्रति बैरल पर चल रहा है.

(भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details