दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

शेयर बाजारों में भारी गिरावट से निवेशकों की 2.55 लाख करोड़ रुपये की पूंजी 'डूबी' - सेंसेक्स

शेयर बाजारों में जोरदार गिरावट से मंगलवार को बंबई शेयर बाजार की सूचीबद्ध कंपनियों का बाजार पूंजीकरण 2,55,585.56 करोड़ रुपये घटकर 1,38,42,866.10 करोड़ रुपये रह गया. निवेशकों की बाजार हैसियत 2.55 लाख करोड़ रुपये 'डूब' गई.

शेयर बाजारों में भारी गिरावट से निवेशकों की 2.55 लाख करोड़ रुपये की पूंजी 'डूबी'

By

Published : Sep 3, 2019, 9:18 PM IST

Updated : Sep 29, 2019, 8:25 AM IST

नई दिल्ली:शेयर बाजारों में जोरदार गिरावट के बीच मंगलवार को निवेशकों की बाजार हैसियत 2.55 लाख करोड़ रुपये 'डूब' गई. आर्थिक संकट और व्यापार युद्ध को लेकर चिंता के बीच निवेशकों की धारणा बुरी तरह प्रभावित हुई है.

बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स मंगलवार को 769.88 अंक या 2.06 प्रतिशत के नुकसान से 36,562.91 अंक पर आ गया.

शेयर बाजारों में जोरदार गिरावट से मंगलवार को बंबई शेयर बाजार की सूचीबद्ध कंपनियों का बाजार पूंजीकरण 2,55,585.56 करोड़ रुपये घटकर 1,38,42,866.10 करोड़ रुपये रह गया.

एक्सिस सिक्योरिटीज के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी अरुण ठुकराल ने कहा कि बाजार ने वाहन बिक्री के कमजोर आंकड़ों, जीडीपी की सुस्त रफ्तार पर प्रतिक्रिया दी है.

ये भी पढ़ें -सेंसेक्स में 770 अंकों की भारी गिरावट; बैंक, ऑटों के शेयर लुढ़के

इससे यह संकेत मिल रहा है कि अर्थव्यवस्था में सुस्ती गहरा गई है और मौद्रिक और वित्तीय मोर्चे पर तत्काल उपाय करने की जरूरत है. सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 28 में नुकसान रहा.

बीएसई में 1,613 शेयरों में गिरावट आई, जबकि 817 में लाभ रहा. 178 शेयर अपने पूर्वस्तर पर कायम रहे. मंगलवार को कारोबार के दौरान करीब 200 शेयरों अपने 52 सप्ताह के निचले स्तर पर आ गए.

Last Updated : Sep 29, 2019, 8:25 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details