दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

विमान ईंधन के दाम में 2.5 फीसदी वृद्धि - Aircraft Fuel

इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन ने एविएशन टरबाइन फ्यूल (एटीएफ) यानी विमान ईंधन के दाम में 2.5 फीसदी का इजाफा कर दिया है.

विमान ईंधन के दाम में 2.5 फीसदी वृद्धि

By

Published : May 1, 2019, 5:12 PM IST

मुंबई: देश के उड्डयन क्षेत्र का वित्तीय संकट दूर होता नहीं दिख रहा है, क्योंकि बुधवार से फिर ईंधन का दाम बढ़ गया है.

इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन ने एविएशन टरबाइन फ्यूल (एटीएफ) यानी विमान ईंधन के दाम में 2.5 फीसदी का इजाफा कर दिया है.

ये भी पढ़ें-सेबी ने नेशनल स्टॉक एक्सचेंज को नए डेरिवेटिव उत्पाद पेश करने से रोका

आईओसीएल की वेबसाइट पर प्रकाशित संशोधन मूल्य के अनुसार, घरेलू विमान सेवा कंपनियों के लिए बुधवार को दिल्ली में एटीएफ का भाव 65,067.85 रुपये, कोलकाता में 70,726.66 रुपये, मुंबई में 65,029.29 रुपये और चेन्नई में 66,298.65 रुपये किलो लीटर दर्ज किया गया.

चारों महानगरों में इससे पहले एक अप्रैल को किए गए संशोधन के बाद एटीएफ का भाव क्रमश: 63,472.22 रुपये, 69,242.21 रुपये, 63,447.54 रुपये और 64,713.19 रुपये प्रति किलोलीटर हो गया था.

विमान परिचालन के कुल खर्च में विमान ईंधन के दाम का योगदान करीब 30 फीसदी रहता है और ईंधन के दाम में थोड़ी भी वृद्धि से एयरलाइन की परिचालन लागत बढ़ जाती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details