दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

थोक मुद्रास्फीति अगस्त महीने में 1.08 प्रतिशत पर अपरिवर्तित

सरकार के सोमवार को जारी आंकड़े के अनुसार थोक मूल्य सचकांक (डब्ल्यूपीआई) आधारित महंगाई दर जुलाई में भी 1.08 प्रतिशत थी. हालांकि, एक साल पहले अगस्त 2018 में यह 4.62 प्रतिशत थी.

By

Published : Sep 16, 2019, 12:36 PM IST

Updated : Sep 30, 2019, 7:38 PM IST

थोक मुद्रास्फीति अगस्त महीने में 1.08 प्रतिशत पर अपरिवर्तित

नई दिल्ली: खाने- पीने का सामान महंगा होने के बावजूद थोक मूल्य सूचकांक आधारित मुद्रास्फीति अगस्त महीने में बिना किसी बदलाव के 1.08 प्रतिशत पर स्थिर रही.

सरकार के सोमवार को जारी आंकड़े के अनुसार थोक मूल्य सचकांक (डब्ल्यूपीआई) आधारित महंगाई दर जुलाई में भी 1.08 प्रतिशत थी. हालांकि, एक साल पहले अगस्त 2018 में यह 4.62 प्रतिशत थी.

खाद्य वस्तुओं की महंगाई दर अगस्त महीने में बढ़कर 7.67 प्रतिशत पहुंच गयी जो इस साल जुलाई में 6.15 प्रतिशत थी.

ये भी पढ़ें:एशिया की सबसे बड़ी प्लाईवुड इंडस्ट्री पर आर्थिक मंदी की मार, 150 यूनिट बंद

मुख्य रूप से सब्जी और अंडा, मांस जैसे अधिक प्रोटीन वाले खाद्य पदार्थों के दाम बढ़ने से खाद्य वस्तुओं की महंगाई दर बढ़ी है.

सब्जियों की महंगाई दर भी आलोच्य महीने में बढ़कर 13.07 प्रतिशत पर पहुंच गयी जो इससे पूर्व इसी वर्ष जुलाई में 10.67 प्रतिशत थी.

अधिक प्रोटीन वाले खाद्य पदार्थों की मुद्रास्फीति अगस्त महीने में बढ़कर 6.60 प्रतिशत पर आ गयी जो जुलाई में 3.16 प्रतिशत थी.

हालांकि, ईंधन और बिजली की महंगाई दर में 4 प्रतिशत की गिरावट आयी.

Last Updated : Sep 30, 2019, 7:38 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details