नई दिल्ली: खाने- पीने का सामान महंगा होने के बावजूद थोक मूल्य सूचकांक आधारित मुद्रास्फीति अगस्त महीने में बिना किसी बदलाव के 1.08 प्रतिशत पर स्थिर रही.
सरकार के सोमवार को जारी आंकड़े के अनुसार थोक मूल्य सचकांक (डब्ल्यूपीआई) आधारित महंगाई दर जुलाई में भी 1.08 प्रतिशत थी. हालांकि, एक साल पहले अगस्त 2018 में यह 4.62 प्रतिशत थी.
खाद्य वस्तुओं की महंगाई दर अगस्त महीने में बढ़कर 7.67 प्रतिशत पहुंच गयी जो इस साल जुलाई में 6.15 प्रतिशत थी.
ये भी पढ़ें:एशिया की सबसे बड़ी प्लाईवुड इंडस्ट्री पर आर्थिक मंदी की मार, 150 यूनिट बंद