नई दिल्ली: खाद्य वस्तुओं की कीमतों में तेजी के चलते थोक कीमतों पर आधारित मुद्रास्फीति सितंबर 2020 में बढ़कर 1.32 प्रतिशत हो गई.
बुधवार को जारी आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक, "मासिक डब्ल्यूपीआई (थोक मूल्य सूचकांक) पर आधारित मुद्रास्फीति की वार्षिक दर सितंबर में 1.32 प्रतिशत (अनंतिम) रही, जो पिछले साल की समान अवधि में 0.33 प्रतिशत थी."
थोक कीमतों पर आधारित मुद्रास्फीति अगस्त में 0.16 प्रतिशत थी. इससे पहले डब्ल्यूपीआई पर आधारित मुद्रास्फीति लगातार चार महीनों में नकारात्मक (अप्रैल में नकारात्मक 1.57 प्रतिशत, मई में नकारात्मक 3.37 प्रतिशत, जून में नकारात्मक 1.81 प्रतिशत और जुलाई में नकारात्मक 0.58 प्रतिशत) थी.
ये भी पढ़ें:सभी मंत्रालयों, विभागों, पीएसयू में बीएसएनएल, एमटीएनएल की सेवाएं अनिवार्य