दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

थोक मुद्रास्फीति नवंबर में बढ़कर 0.58 फीसदी पहुंची - खाद्य एवं ईंधन

सरकार के सोमवार को जारी आंकड़े के अनुसार थोक मूल्य सचकांक (डब्ल्यूपीआई) आधारित महंगाई दर नवंबर में 0.58 फीसदी रही. हालांकि, एक साल पहले नवंबर 2018 में यह 4.47 प्रतिशत थी.

Business News, wholesale inflation, food and fuel, wholesale inflation, बिजनेस न्यूज, थोक महंगाई, खाद्य एवं ईंधन, थोक महंगाई
थोक मुद्रास्फीति नवंबर में बढ़कर 0.58 फीसदी पहुंची

By

Published : Dec 16, 2019, 12:18 PM IST

Updated : Dec 16, 2019, 2:01 PM IST

नई दिल्ली: खाद्य वस्तुओं की कीमतों में तेजी से थोक मूल्य आधारित मुद्रास्फीति नवबंर महीने में बढ़कर 0.58 प्रतिशत पर पहुंच गयी. अक्टूबर में यह 0.16 प्रतिशत पर थी.

मासिक थोक मूल्य सूचकांक आधारित मुद्रास्फीति नवंबर 2018 में 4.47 प्रतिशत पर थी.

देखें आंकड़ें.

वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय के सोमवार को जारी आंकड़े के मुताबिक, खाने-पीने के सामान की मुद्रास्फीति अक्टूबर में 9.80 प्रतिशत से बढ़कर नवंबर 2019 के दौरान 11 प्रतिशत पर पहुंच गई.

वहीं, गैर-खाद्य उत्पाद वर्ग की मुद्रास्फीति अक्टूबर में 2.35 प्रतिशत से कम होकर नवंबर में 1.93 प्रतिशत रह गई. विनिर्मित उत्पाद के लिए थोक मुद्रास्फीति इस महीने भी शून्य से 0.84 प्रतिशत नीचे रही.

ये भी पढ़ें:सर्दी की शुरुआत के बाद भी ठंडा नहीं पड़ा सब्जियों का दाम

उल्लेखनीय है कि पिछले हफ्ते आए आंकड़ों के मुताबिक, प्याज सहित अन्य सब्जियों, दाल और मांस, मछली जैसी प्रोटीन वाली वस्तुओं के दाम चढ़ने से नवंबर माह में खुदरा मुद्रास्फीति की दर बढ़कर 5.54 प्रतिशत पर पहुंच गई थी. यह इसका तीन साल का उच्चस्तर है.

Last Updated : Dec 16, 2019, 2:01 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details