वॉशिंगटन : विश्व बैंक ने स्वास्थ्य, आर्थिक एवं सामाजिक मोर्चों पर कोविड-19 वैश्विक महामारी के प्रभावों से निपटने के लिए पिछले 15 महीने से अधिक समय में 157 अरब डॉलर से अधिक की वित्तीय मदद दी है या मदद देने की प्रतिबद्धता जताई है.
बैंक ने सोमवार को कहा कि यह वैश्विक महामारी से पहले के 15 महीनों की तुलना में 60 प्रतिशत से भी अधिक की बढ़ोतरी है.
विश्व बैंक समूह के अध्यक्ष डेविड मालपास ने कहा, 'वैश्विक महामारी की शुरुआत के बाद से विश्व बैंक ने रिकॉर्ड 157 डॉलर की प्रतिबद्धता व्यक्त की है या वित्तीय मदद उपलब्ध कराई है. यह एक अप्रत्याशित संकट के लिए एक अभूतपूर्व सहयोग है. हम इस वैश्विक महामारी के जरिए विकासशील देशों को आवश्यक मदद मुहैया कराते रहेंगे, ताकि वे आर्थिक संकट से व्यापक स्तर पर उबर सकें.