नई दिल्ली :पेंशन फंड नियामक और विकास प्राधिकरण (पीएफआरडीए) के प्रबंधन के तहत संपत्ति 6 लाख करोड़ रुपये के आंकड़े को पार कर गई है. इसे राष्ट्रीय पेंशन योजना और अटल पेंशन योजना में ग्राहकों के विश्वास के स्पष्ट संकेत में देखा जा सकता है. नवीनतम सरकारी आंकड़ों में दिखता है कि इसमें से 1 लाख करोड़ रुपये पिछले सात महीनों में ही जोड़ी गई.
पीएफआरडीए के अनुसार, एनपीएस और अटल पेंशन योजना के तहत ग्राहकों की कुल संख्या 21 मई तक 4.28 करोड़ ग्राहकों को पार कर गई है और प्रबंधन के तहत संपत्ति (एयूएम) बढ़कर 603,667 करोड़ रुपये हो गई है.
एनपीएस योजना में गैर-सरकारी क्षेत्र से 74.10 लाख सरकारी कर्मचारी और 28.37 लाख व्यक्तिगत ग्राहक हैं.
पीएफआरडीए द्वारा साझा किए गए आंकड़ों के अनुसार, 21 मई, 2021 तक 11.53 लाख ग्राहकों के साथ 8,791 कॉर्पोरेट नामांकन थे, जबकि अटल पेंशन योजना के तहत 2.82 करोड़ ग्राहक नामांकित हैं.
केंद्र सरकार ने सरकारी कर्मचारियों के लिए 2004 में राष्ट्रीय पेंशन योजना शुरू की थी, यह योजना 2009 में 18 से 65 आयु वर्ग के पात्र ग्राहकों के लिए खोली गई थी.