वॉशिंगटन:अमेरिका में मंदी की खबरों के बीच राष्ट्रपति कार्यालय व्हाइट हाउस इससे निपटने के लिए कर टैक्स कटौती और शुल्क वापसी पर विचार कर रहा है.
अमेरिकी अखबार 'द वॉशिंगटन पोस्ट' ने अपनी खबर में कहा कि व्हाइट हाउस के वरिष्ठ अधिकारी अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देने के लिए कई कदम उठाने पर विचार कर रहे हैं. इसमें वेतनभोगियों पर आयकर में अस्थायी कटौती भी शामिल है ताकि कर्मचारियों के हाथ में आने वाला वेतन कुछ बढ़ सके.
'द न्यूयॉर्क टाइम्स' के मुताबिक, ट्रंप सरकार चीन से आयातित उत्पादों पर लगाए गए नए शुल्क को भी वापस लेने पर विचार कर रही है. अखबार ने कहा कि अभी बातचीत शुरुआती स्तर पर है और अधिकारियों ने अभी अपने विचार ट्रंप के सामने नहीं रखे हैं. वहीं, व्हाइट हाउस ने खबरों को विवादित बताते हुए कहा कि पेरोल कर में कटौती जैसी चीज पर इस समय कोई विचार नहीं हो रहा है.