दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

देश के 1% अमीरों की संपत्ति 70% आबादी की संपत्ति से 4 गुना अधिक: रिपोर्ट - World Economic Forum

वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम (डब्ल्यूईएफ) की 50वीं वार्षिक बैठक से पहले यहां 'टाइम टू केयर' रिपोर्ट का विमोचन करते हुए राइट्स ग्रुप ऑक्सफैम ने कहा कि दुनिया के 2,153 अरबपतियों के पास इस धरती के 4.6 बिलियन लोगों से ज्यादा संपत्ति है जो इस दुनिया की 60 प्रतिशत आबादी है.

देश के 1% अमीरों की संपत्ति 70% आबादी की संपत्ति से 4 गुना अधिक: रिपोर्ट
देश के 1% अमीरों की संपत्ति 70% आबादी की संपत्ति से 4 गुना अधिक: रिपोर्ट

By

Published : Jan 20, 2020, 3:30 PM IST

दावोस: देश के एक फीसदी लोगों के पास देश के कुल 95.3 करोड़ लोगों से करीब चार गुना ज्यादा संपत्ति है. इस रिपोर्ट में कहा गया है कि देश के 63 अरबपतियों के पास 2018-19 के भारत के बजट से ज्यादा धन है.

वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम (डब्ल्यूईएफ) की 50वीं वार्षिक बैठक से पहले यहां 'टाइम टू केयर' रिपोर्ट का विमोचन करते हुए राइट्स ग्रुप ऑक्सफैम ने कहा कि दुनिया के 2,153 अरबपतियों के पास इस धरती के 4.6 बिलियन लोगों से ज्यादा संपत्ति है जो इस दुनिया की 60 प्रतिशत आबादी है.

ये भी पढ़ें-बजट 2020: हलवा सेरेमनी के साथ आज से शुरू हुई बजट दस्तावेजों की छपाई

रिपोर्ट में कहा गया है कि वैश्विक असमानता चौंकाने वाली, विशाल और अरबपतियों की संख्या पिछले दशक में दोगुनी हुई है. जबकि पिछले साल उनकी संयुक्त संपत्ति में गिरावट आई है.

स्विट्जरलैंड के शहर दावोस में सोमवार से शुरू हो रहे वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम के दौरान आय और लैंगिक असमानता के सवालों को प्रमुखता से उठाया जा सकता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details