नई दिल्ली: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने उद्योग जगत को आश्वस्त किया कि वह यह सुनिश्चित करेंगी कि बैंक नीतिगत दर में कटौती का लाभ ग्राहकों तक पहुंचायें ताकि ब्याज बोझ कम हो. उद्योग मंडल पीएचडी चैंबर ऑफ कामर्स ने शुक्रवार को यह जानकारी दी.
वित्त मंत्री वीडियो कांफ्रेन्सिंग के जरिये पीएचडी चैंबर ऑफ कामर्स के सदस्यों को संबोधित कर रही थी.
पीएचडीसीसीआई ने ट्विटर पर लिखा है, "वित्त मंत्री सीतारमण ने आश्वस्त किया है कि वह व्यक्तिगत तौर पर सुनिश्चित करेंगी कि बैंक नीतिगत दरों में कटौती का लाभ यथाशीघ्र ग्राहकों को दें."
पिछले महीने आरबीआई ने नीतिगत दर रेपो में 0.40 प्रतिशत की कटौती की. इसके बाद रेपो दर 4 प्रतिशत के ऐतिहासिक न्यूनतम स्तर पर आ गयी.
रेपो दर वह दर है जिस पर बैंक, केंद्रीय बैंक से कर्ज लेते हैं.