नई दिल्ली: अमेरिका की खुदरा क्षेत्र की दिग्गज कंपनी वॉलमार्ट अगले पांच साल में भारत में 25 संस्थान खोलेगी. ये संस्थान सूक्ष्म, लघु एवं मझोले उपक्रम क्षेत्र(एमएसएमई) के 50,000 उद्यमियों को प्रशिक्षण देने का काम करेंगे.
वॉलमार्ट इंटरनेशल की अध्यक्ष एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी जूडिथ मैक्केना ने कहा कि ये संस्थान 'वॉलमार्ट वृद्धि सप्लायर डेवलपमेंट प्रोग्राम' के तहत खोले जाएंगे. देशभर में ये संस्थान विनिर्माण केंद्रों के पास खोले जाएंगे. ये भारत के प्रति वॉलमार्ट की दीर्घावधि प्रतिबद्धता का हिस्सा हैं.
हालांकि, कंपनी ने इस तरह के संस्थानों के नेटवर्क पर खर्च का ब्योरा नहीं दिया. कंपनी ने कहा है कि इस कदम से वह भारत में स्थानीय खरीद बढ़ा सकेगी. भारत इस समय वैश्विक स्तर पर वॉलमार्ट की खरीद का पांचवां सबसे बड़ा हब है.
चीन, अमेरिका, मेक्सिको और कनाडा उससे आगे हैं. वॉलमार्ट का वैश्विक परिचालन 14 बाजारों में है. मैक्केना ने कहा कि पहले पांच साल में हमारा 50,000 एमएसएमई उद्यमियों को प्रशिक्षित करने का लक्ष्य है. हम उन्हें विनिर्माण क्लस्टरों के पास बने 25 संस्थानों में प्रशिक्षण देंगे.