दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

Video: जीडीपी दर में गिरावट होने पर चिदंबरम ने पांच उंगलियां दिखा मोदी सरकार पर साधा निशाना - Chidambaram targets government

आईएनएक्स मीडिया मामले में गिरफ्तार पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम ने आर्थिक विकास दर में गिरावट को लेकर मंगलवार को इशारों-इशारों में सरकार पर निशाना साधा और तंज कसा.

Video: जीडीपी दर में गिरावट होने पर चिदंबरम ने पांच उंगलियां दिखा मोदी सरकार पर साधा निशाना

By

Published : Sep 3, 2019, 10:25 PM IST

Updated : Sep 29, 2019, 8:33 AM IST

नई दिल्ली: पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम ने सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) वृद्धि दर में गिरावट के लिये मंगलवार को राजग सरकार पर निशाना साधा.

अदालत कक्ष से चिदंबरम के बाहर निकलने पर जब संवाददाताओं ने उनसे पूछा कि उन्हें अपनी सीबीआई हिरासत के बारे में क्या कहना है तो पूर्व वित्त मंत्री ने कहा, "पांच फीसदी. क्या आप जानते हैं पांच फीसदी क्या है."

जीडीपी दर में गिरावट होने पर चिदंबरम ने पांच उंगलियां दिखा मोदी सरकार पर साधा निशाना

ये भी पढ़ें-वित्त वर्ष 2019-20 में एनपीए घटकर 9.1 लाख करोड़ पहुंचने की संभावना: रिपोर्ट

उन्होंने पांचों उंगलियां दिखाने के लिये अपना हाथ भी उठाया. भारत की आर्थिक वृद्धि दर में लगातार पांच तिमाही में गिरावट दर्ज की गई है. जून में समाप्त हुई तिमाही में जीडीपी वृद्धि दर पांच फीसदी पर आ गई है, जो पिछले छह साल में सबसे कम है. ऐसा उपभोक्ता मांगों और निजी निवेश में गिरावट की वजह से हुआ है.

बता दें कि अप्रैल-जून तिमाही में जीडीपी वृद्धि दर गिरकर पांच फीसदी पर आ गई है, जो पिछले छह साल में सबसे कम है.

Last Updated : Sep 29, 2019, 8:33 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details