दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

भारत को कच्चा तेल आयात सुनिश्चित करने के लिए उठा रहे हरसंभव कदम: पोम्पियो - विदेश मंत्री माइक पोम्पियो

अमेरिका के विदेश मंत्री माइक पोम्पियो ने एक नीतिगत संबोधन में यहां कहा कि भारत ने ईरान से कच्चा तेल आयात बंद करने का कठिन फैसला लिया है.

भारत को कच्चा तेल आयात सुनिश्चित करने के लिए उठा रहे हरसंभव कदम: पोम्पियो

By

Published : Jun 26, 2019, 11:49 PM IST

नई दिल्ली: अमेरिका ने ईरान से कच्चा तेल निर्यात करने पर लगाये प्रतिबंध के मद्देनजर भारत को बुधवार को आश्वस्त किया. उसने कहा कि वह भारत को कच्चे तेल के आयात की सुविधा के लिये हर संभव कदम उठा रहा है.

अमेरिका के विदेश मंत्री माइक पोम्पियो ने एक नीतिगत संबोधन में यहां कहा कि भारत ने ईरान से कच्चा तेल आयात बंद करने का कठिन फैसला लिया है.

ये भी पढ़ें-अमिताभ कांत को नीति आयोग के सीईओ के रूप में दो वर्ष का सेवा विस्तार मिला

उन्होंने कहा, "आपने वेनेजुएला से भी कच्चा तेल खरीदना बंद कर दिया. इन निर्णयों की निश्चित कीमत चुकानी पड़ी होगी. हम आपको यह आश्वस्त करने के लिये हरसंभव कदम उठा रहे हैं कि आपके पास कच्चा तेल आयात करने की सुविधा उपलब्ध रहेगी. हम इन देशों की सरकारों को आम देशों की तरह व्यवहार करने पर मजबूर करने के लिये आपके प्रयासों की सराहना करते हैं."

पोम्पियो ने दिन में विदेश मंत्री एस. जयशंकर से मुलाकात की. इस दौरान दोनों नेताओं ने ऊर्जा सुरक्षा के मुद्दे पर भी चर्चा की.

जयशंकर ने कहा, "ईरान को लेकर हमारे कुछ नजरिये हैं. मंत्री पोम्पियो ने ईरान को लेकर अमेरिकी चिंताओं से अवगत कराया. हमारे लिये यह महत्वपूर्ण है कि वैश्विक ऊर्जा आपूर्ति अनुमान लगाने के योग्य बनी रहे. मुझे लगता है कि यह एक ऐसी चिंता है जिसे मंत्री पोम्पियो ने भी स्वीकार किया."

ABOUT THE AUTHOR

...view details