बीजिंग:अमेरिका ने शुक्रवार को 200 अरब डॉलर के चीनी उत्पादों पर आयात शुल्क को दोगुने से ज्यादा बढ़ाते हुए 10 प्रतिशत से बढ़ाकर 25 प्रतिशत कर दिया है. इसके साथ ही दोनों देशों के बीच छिड़ी व्यापारिक जंग और तेज हो गई है.
चीन के वाणिज्य मंत्रालय ने अपनी वेबसाईट पर कहा, "अमेरिका ने चीन से अमेरिका निर्यात होने वाले 200 अरब डॉलर के उत्पादों पर आयात शुल्क 10 प्रतिशत से बढ़ाकर 25 प्रतिशत कर दिया है."