दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

कोरोना वायरस: फेडरल रिजर्व ने दो सप्ताह के भीतर नीतिगत ब्याज दर में की दूसरी आपात कटौती - US Federal Reserve cuts key interest rate to 0-0.25% amid coronavirus crisis

फेडरल रिजर्व ने इसके साथ ही व्यापक स्तर पर खरीद की भी घोषणा की. कंपनियों तथा लोगों को बैंक आर्थिक मदद मुहैया करा सकें, इसके लिये फेडरल रिजर्व ने पात्र बैंकों को अल्पकालिक आधार पर कर्ज सुविधा देने का विकल्प भी खोल दिया है.

कोरोना वायरस: फेडरल रिजर्व ने दो सप्ताह के भीतर नीतिगत ब्याज दर में की दूसरी आपात कटौती
कोरोना वायरस: फेडरल रिजर्व ने दो सप्ताह के भीतर नीतिगत ब्याज दर में की दूसरी आपात कटौती

By

Published : Mar 16, 2020, 5:22 PM IST

वाशिंगटन: अमेरिका के केंद्रीय बैंक फेडरल रिजर्व ने कोरोना वायरस के अर्थव्यवस्था पर पड़ने वाले असर को दूर करने तथा निवेशकों का भरोसा कायम रखने के लिये रविवार को नीतिगत ब्याज दर में शून्य से 0.25 प्रतिशत तक की कटौती की.

यह दो सप्ताह से भी कम समय में फेडरल रिजर्व द्वारा नीतिगत ब्याज दर में की गयी दूसरी आपातकालीन कटौती है. इस दूसरी कटौती के बाद अमेरिका में नीतिगत ब्याज दर 2008 के आर्थिक संकट के समय के स्तर पर आ गयी है. फेडरल रिजर्व ने कहा कि कोरोना वायरस के कारण अर्थव्यवस्था को लेकर भरोसे में आयी गिरावट की जब तक भरपाई नहीं हो जाती है, नीतिगत ब्याज दर को इसी स्तर पर बनाये रखा जाएगा.

ये भी पढ़ें-बाजार की उम्मीदों पर फिरा पानी, दास ने कहा- एमपीसी मीट में लिया जाएगा रेट कट पर फैसला

फेडरल रिजर्व ने इसके साथ ही व्यापक स्तर पर खरीद की भी घोषणा की. कंपनियों तथा लोगों को बैंक आर्थिक मदद मुहैया करा सकें, इसके लिये फेडरल रिजर्व ने पात्र बैंकों को अल्पकालिक आधार पर कर्ज सुविधा देने का विकल्प भी खोल दिया है.

साथ ही, फेडरल रिजर्व ने बैंकों के लिये आरक्षित नकदी का प्रावधान भी हटा दिया है, ताकि वे इस नकदी का इस्तेमाल कर सकें.

न्यूजीलैंड के केंद्रीय बैंक ने कोरोना वायरस से फैली महामारी के कारण आर्थिक मंदी के मंडरा रहे खतरे को दूर करने के लिये नीतिगत ब्याज दर में सोमवार को 0.75 प्रतिशत की बड़ी कटौती की. अब यह दर 0.25 प्रतिशत के सर्वकालिक निचले स्तर पर आ गयी है.

(पीटीआई-भाषा)

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details