दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

मंत्रिमंडल ने तनावग्रस्त एमएसएमई के लिए 20,000 करोड़ रुपये के अधीनस्थ ऋण को मंजूरी दी - कोरोनाव वायरस

केंद्रीय मंत्रियों नितिन गडकरी और नरेंद्र सिंह तोमर के साथ यहां एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए, प्रकाश जावड़ेकर ने कहा, "एमएसएमई को बढ़ावा देने के लिए सरकार द्वारा विभिन्न महत्वपूर्ण कदम उठाए गए हैं. इस क्षेत्र में 20,000 करोड़ रुपये का निवेश करने का निर्णय लिया गया है."

मंत्रिमंडल ने तनावग्रस्त एमएसएमई के लिए 20,000 करोड़ रुपये के अधीनस्थ ऋण को मंजूरी दी
मंत्रिमंडल ने तनावग्रस्त एमएसएमई के लिए 20,000 करोड़ रुपये के अधीनस्थ ऋण को मंजूरी दी

By

Published : Jun 1, 2020, 5:57 PM IST

नई दिल्ली: केंद्रीय मंत्रिमंडल ने सोमवार को सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यमों के लिए 20,000 करोड़ रुपये के अधीनस्थ ऋण को मंजूरी दे दी, जिससे दो लाख इकाइयों को लाभ होगा.

केंद्रीय मंत्रियों नितिन गडकरी और नरेंद्र सिंह तोमर के साथ यहां एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए, प्रकाश जावड़ेकर ने कहा, "एमएसएमई को बढ़ावा देने के लिए सरकार द्वारा विभिन्न महत्वपूर्ण कदम उठाए गए हैं. इस क्षेत्र में 20,000 करोड़ रुपये का निवेश करने का निर्णय लिया गया है."

अधीनस्थ ऋण एक असुरक्षित लेनदार पर बकाया कर्ज है जिसे परिसमापन के दावों के पूरा होने के बाद ही परिसमापन का भुगतान किया जा सकता है.

जावड़ेकर ने कहा, "एमएसएमई एक आत्मानिर्भर भारत के निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं. तदनुसार, एमएसएमई को आत्मानिर्भर भारत अभियान पैकेज का एक महत्वपूर्ण हिस्सा बनाया गया है."

ये भी पढ़ें:आत्मनिर्भर भारत: आज से सीएपीएफ कैंटीनों में नहीं मिलेंगे 1,000 विदेशी कंपनियों के उत्पाद

प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल ही में कोरोना वायरस से लड़ने वाले देश के लिए 20 लाख करोड़ रुपये के आर्थिक प्रोत्साहन पैकेज की घोषणा की थी, जिसमें कहा गया था कि यह एक नया प्रोत्साहन और आत्मनिर्भर भारत अभियान को एक नई दिशा देगा.

(एएनआई)

ABOUT THE AUTHOR

...view details