दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

केंद्रीय मंत्रिमंडल ने दिल्ली मेट्रो के 3 कॉरिडोर को मंजूरी दी - 3 कॉरिडोर

सरकार ने एयरो सिटी से तुगलकाबाद (20.20 किलोमीटर), आर.के. आश्रम से जनकपुरी वेस्ट (28.92 किलोमीटर) और मौजपुर से मुकुंदपुर (12.54 किलोमीटर) खंड को मंजूरी प्रदान की.

दिल्ली मेट्रो

By

Published : Mar 7, 2019, 10:52 PM IST

नई दिल्ली: केंद्रीय मंत्रिमंडल ने गुरुवार को दिल्ली मेट्रो नेटवर्क के चौथे चरण के अंतर्गत छह नए कॉरिडोर में से तीन को मंजूरी दे दी. सरकार ने एयरो सिटी से तुगलकाबाद (20.20 किलोमीटर), आर.के. आश्रम से जनकपुरी वेस्ट (28.92 किलोमीटर) और मौजपुर से मुकुंदपुर (12.54 किलोमीटर) खंड को मंजूरी प्रदान की.यह तीनों कॉरिडोर 350 किलोमीटर लंबे मौजूदा दिल्ली मैट्रो नेटवर्क में जुड़ेंगे.

इन लाइनों में 17 स्टेशन भूमिगत और शेष 29 स्टेशन एलिवेटिड होंगे. आर.के. आश्रम से जनकपुरी वेस्ट के बीच 25 स्टेशन, एयरो सिटी से तुगलकाबाद के बीच 15 स्टेशन और मौजपुर से मुकुंदपुर के बीच छह स्टेशन होंगे.

ये भी पढ़ें-मंत्रिमंडल ने संकटग्रस्त बिजली कंपनियों को लेकर मंत्री समूह की सिफारिशों को मंजूरी दी

रिठाला-बवाना, इंद्रलोक से इंद्रप्रस्थ और लाजपत नगर से साकेत जी ब्लॉक खंडों के लिए अभी कैबिनेट की मंजूरी मिली है. तीनों मेट्रो कॉरिडोर की कुल लागत 24,948.65 करोड़ रुपये होगी. यह परियोजना दिल्ली सरकार की मौजूदा 50-50 प्रतिशत हिस्सेदारी से लागू की जाएगी.

दिसंबर में दिल्ली सरकार ने चौथे चरण के सभी छह कॉरिडोर को मंजूरी दी थी और पांच सौ करोड़ रुपये आवंटित किए थे.

(आईएएनएस)

ABOUT THE AUTHOR

...view details