दिल्ली

delhi

क्लिंटन और ओबामा की तुलना में एक अलग भारत देखेंगे ट्रंप: मुकेश अंबानी

By

Published : Feb 24, 2020, 2:02 PM IST

Updated : Mar 2, 2020, 9:44 AM IST

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की भारत यात्रा का उल्लेख करते हुए अंबानी ने कहा कि आज उन्हें जो भारत दिखाई देगा, वह उनके पूर्ववर्तियों जिम्मी कार्टर, बिल क्लिंटन या बराक ओबामा ने जैसा भारत देखा है उससे भिन्न होगा.

business news, mukesh ambani, satya nadella, donald trump in india, trump visit in india, कारोबार न्यूज, मुकेश अंबानी, डोनाल्ड ट्रम्प
क्लिंटन और ओबामा की तुलना में एक अलग भारत देखेंगे ट्रम्प: मुकेश अंबानी

मुंबई: रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने सोमवार को कहा किट्रंप 2020 में जो भारत देखेंगे वह उस भारत से अलग होगा जो कार्टर, क्लिंटन या ओबामा ने देखा था.

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की भारत यात्रा का उल्लेख करते हुए अंबानी ने कहा कि आज उन्हें जो भारत दिखाई देगा, वह उनके पूर्ववर्तियों जिम्मी कार्टर, बिल क्लिंटन या बराक ओबामा ने जैसा भारत देखा है उससे भिन्न होगा. अंबानी ने कहा कि मोबाइल 'कनेक्टिविटी' एक बड़ा बदलाव है.

माइक्रोसॉफ्ट के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सत्या नडेला के साथ बातचीत में रिलायंस इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष मुकेश अंबानी

रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने कहा है कि भारत एक 'प्रमुख डिजिटल समाज' बनने की ओर अग्रसर है.

रिलायंस इंडस्ट्रीज के प्रमुख ने कहा, "मेरे मन में इस बात को लेकर कोई संदेह नहीं है कि हम दुनिया की शीर्ष तीन अर्थव्यवस्थाओं में होंगे."

माइक्रोसॉफ्ट के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) सत्य नडेला की भारत यात्रा के मौके पर सोमवार को आयोजित 'फ्यूचर डिकोडेड सीईओ सम्मेलन' को संबोधित करते हुए अंबानी ने कहा कि इस बड़े बदलाव में मोबाइल नेटवर्क का फैलाव प्रमुख भूमिका निभा रहा है. यह पहले की तुलना में अधिक तेजी से काम कर रहा है.

अंबानी ने कहा, "इसकी शुरुआत 2014 में प्रधानमंत्री के डिजिटल भारत के दृष्टिकोण के साथ हुई थी. 38 करोड़ लोग अब जियो की 4जी प्रौद्योगिकी का इस्तेमाल कर रहे हैं."

ये भी पढ़ें:भारतीय सीईओ को समावेशी तकनीकी क्षमताओं का निर्माण करने की आवश्यकता: सत्या नडेला

उन्होंने कहा कि जियो से पहले डेटा की रफ्तार 256 केबीपीएस थी. जियो के बाद यह 21 एमबीपीएस तक पहुंच गई है.

उन्होंने कहा कि इसमें सिर्फ इस बात पर बहस की गुंजाइश है कि यह पांच साल में होगा या दस साल में. उन्होंने कहा कि भारत में हमारे पास एक प्रमुख डिजिटल समाज बनने का अवसर है.

अंबानी ने नडेला की ओर इशारा करते हुए कहा कि अगली पीढ़ी काफी अलग भारत देखेगी. यह उस भारत से भिन्न होगा जिसमें आप और हम पले बढ़े हैं.

(पीटीआई-भाषा)

Last Updated : Mar 2, 2020, 9:44 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details