वाशिंगटन : अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि भारत द्वारा बड़ी संख्या अमेरिकी उत्पादों पर 100 प्रतिशत से अधिक का शुल्क लिया जा रहा है. ट्रंप ने अपने प्रशासन से इस तरह के 'मूर्खता वाले कारोबार' पर गौर करने को कहा.
इससे एक दिन पहले ट्रंप ने भारत की आलोचना करते हुए उसे दुनिया का सबसे अधिक कर वाला देश बताया था.
अमेरिकी राष्ट्रपति बार-बार भारत को 'टैरिफ किंग' कहते रहे हैं, जो अमेरिकी उत्पादों पर काफी ऊंचा कर लगाता है.
ट्रंप ने शनिवार को लास वेगास में कहा, "एक ऐसा मामला है जहां भारत हमसे काफी ऊंचा शुल्क वसूल कर रहा है. महान देश, महान दोस्त, प्रधानमंत्री (नरेंद्र) मोदी कई चीजों के लिए हमसे 100 प्रतिशत से अधिक शुल्क वसूल रहे हैं."
उन्होंने दावा किया कि वहीं अमेरिका द्वारा भारत के ऐसे उत्पादों पर कुछ भी शुल्क नहीं लिया जा रहा.
ये भी पढ़ें : अमेरिका ने वेनेजुएला से जुड़ीं कंपनियों और जहाजों पर प्रतिबंध लगाया