वाशिंगटन: अमेरिका के वित्त मंत्री स्टीवन म्नूचिन ने रविवार को कहा कि ट्रंप सरकार ने कोरोना वायरस महामारी से अर्थव्यवस्था को उबारने के लिये तीन हजार अरब डॉलर की पूंजी खर्च की है.
म्नूचिन ने फॉक्स चैनल को दिये एक साक्षत्कार में कहा, "अर्थव्यवस्था को लेकर हमारी योजना जिस तरह से परिणाम दे रही है, हम और राष्ट्रपति ट्रंप इससे अधिक प्रसन्न हो ही नहीं सकते हैं. हमने आर्थिक प्रणाली में तीन हजार अरब डॉलर की पूंजी लगायी है. लोगों को लग रहा था कि हमारे देश में बेरोजगारी की दर 25 प्रतिशत पर पहुंच जायेगी. हमारा सौभाग्य, बेरोजगारी दर उसके आसपास भी नहीं जा पायी. हमारे यहां बेरोजगारी की दर अब 8.4 प्रतिशत के स्तर पर है."
ये भी पढ़ें-डीजल के दाम में राहत, कच्चे तेल में नरमी जारी