नई दिल्ली: व्यापारियों का संगठन कनफेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) ने आगामी नौ अगस्त से 'चीन भारत छोड़ो' अभियान शुरू करने की घोषणा की है.
कैट ने बृहस्पतिवार को बयान में कहा कि चीनी वस्तुओं के बहिष्कार के अपने राष्ट्रीय अभियान 'भारतीय सामान - हमारा अभिमान' के तहत नौ अगस्त को चीन के ख़िलाफ़ एक नया 'चीन भारत छोड़ो' अभियान शुरू किया जाएगा. नौ अगस्त को ही भारत छोड़ो दिवस मनाया जाता है.
कैट के महासचिव प्रवीन खंडेलवाल ने कहा कि इस दिन सभी राज्यों के लगभग 600 शहरों में सामाजिक दूरी एवं सुरक्षा के सभी नियम का पालन करते हुए व्यापारी सार्वजनिक प्रदर्शन करेंगे.
खंडेलवाल ने कहा की जिस तरह से चीन ने एक लंबी योजना के तहत गत 20 वर्षों में भारत के खुदरा बाज़ार पर चीनी उत्पादों के द्वारा क़ब्ज़ा कर लिया है उसको देखते हुए तथा बदली परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए चीनी उत्पादों से देश के बाज़ार को आजाद कर आत्मनिर्भर भारतीय बाज़ार बनाना बहुत ज़रूरी है.