दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

बैंक कर्ज देने को तैयार लेकिन ग्राहकों में डर का माहौल: एसबीआई

भारतीय उद्योग परिसंघ (सीआईआई) की वार्षिक बैठक को संबोधित करते हुए कुमार ने बैंक की जमा रिजर्व बैंक के पास रखने की आलोचनाओं पर कहा, हमारे पास कोष है, लेकिन ऋण की मांग नहीं है.

बैंक कर्ज देने को तैयार लेकिन ग्राहक तैयार नहीं: एसबीआई
बैंक कर्ज देने को तैयार लेकिन ग्राहक तैयार नहीं: एसबीआई

By

Published : Jun 3, 2020, 10:20 AM IST

Updated : Jun 3, 2020, 10:48 AM IST

नई दिल्ली: भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) के चेयरमैन रजनीश कुमार ने कहा है कि बैंक कर्ज देने को तैयार हैं, लेकिन ग्राहक कर्ज लेने के लिए आगे नहीं आ रहे हैं. कुमार ने मंगलवार को कहा कि आज ग्राहक जोखिम उठाने और कर्ज लेने से कतरा रहे हैं.

उन्होंने कहा कि बैंक सूक्ष्म, लघु एवं मझोले उपक्रमों (एमएसएमई) क्षेत्र को तीन लाख करोड़ रुपये की ऋण गारंटी योजना को लेकर आशान्वित है. इस योजना के जरिये सरकार ने अप्रत्यक्ष रूप से सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों में 30,000 करोड़ रुपये डाले हैं.

ये भी पढ़ें-ओयो ने कोविड-19 के चलते छुट्टी पर भेजे सभी कर्मचारियों के लिए पेश की ईसॉप योजना

भारतीय उद्योग परिसंघ (सीआईआई) की वार्षिक बैठक को संबोधित करते हुए कुमार ने बैंक की जमा रिजर्व बैंक के पास रखने की आलोचनाओं पर कहा, हमारे पास कोष है, लेकिन ऋण की मांग नहीं है.

उन्होंने कहा कि ऐसे में बैंकों के पास अपना पैसा रिजर्व बैंक के पास रखने के अलावा कोई विकल्प नहीं है. जहां तक ग्राहकों की बात है तो वे अभी जोखिम नहीं लेना चाहते हैं.

(पीटीआई-भाषा)

Last Updated : Jun 3, 2020, 10:48 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details