नई दिल्ली: भारत ने क्षेत्रीय वृहद आर्थिक भागीदारी (आरसीईपी) के सभी सदस्यों से प्रस्तावित विशाल व्यापार करार को जल्द पूरा करने को कहा है. जिससे आर्थिक संबंधों को बेहतर किया जा सके.
आरसीईपी एक बड़ा व्यापार करार है. जिस पर 10 आसियान सदस्य (ब्रुनेई, कंबोडिया, इंडोनेशिया, मलेशिया, म्यामां, सिंगापुर, थाइलैंड, फिलिपीन, लाओस और वियतनाम) तथा उनके छह मुक्त व्यापार भागीदारों भारत, चीन, जापान, दक्षिण कोरिया, आस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड बातचीत कर रहे हैं.
आरसीईपी के सफल समापन से वैश्विक व्यापार की चुनौतियों से निपटने में मिलेगी मदद : प्रभु - न्यूजीलैंड
वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री सुरेश प्रभु ने कहा कि आरसीईपी के सफल समापन से व्यापार तनाव और संरक्षणवाद के संदर्भ में वैश्विक व्यापार की चुनौतियों से निपटने में मदद मिलेगी.
चौथा भारत-आसियान एक्सपो
ये भी पढ़ें-घरेलू हवाई यात्रियों की आवाजाही 9 फीसदी बढ़ी
वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री सुरेश प्रभु ने कहा कि आरसीईपी के सफल समापन से व्यापार तनाव और संरक्षणवाद के संदर्भ में वैश्विक व्यापार की चुनौतियों से निपटने में मदद मिलेगी. मंत्री चौथे भारत-आसियान निर्यात और शिखर सम्मेलन 2019 के उद्घाटन पर बोल रहे थे.