दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

श्रीलंका ने जारी किया अपना नया मानचित्र, चीन की मदद से तैयार परियोजनाओं को मिली जगह - Sri Lanka

श्रीलंका के महासर्वेक्षक पी. संगकारा ने बृहस्पतिवार को कोलंबो में चीन की सरकारी संवाद एजेंसी शिन्हुआ से कहा कि श्रीलंका के मानचित्र की 50 हजार सीरीज 1995 में तैयार की गयी थी. नये मानचित्र में चीन की मदद से तैयार हुई कई परियोजनाओं को शामिल किया गया है.

श्रीलंका ने जारी किया अपना नया मानचित्र, चीन की मदद से तैयार परियोजनाओं को मिली जगह

By

Published : Jul 22, 2019, 4:44 PM IST

बीजिंग: श्रीलंका ने अपना नया मानचित्र जारी किया है जिसमें कोलंबो पोर्ट सिटी और हंबनटोटा बंदरगाह समेत विकास की कई परियोजनाओं को शामिल किया गया है. चीन की सरकारी मीडिया ने रविवार को इसकी खबर दी.

श्रीलंका के महासर्वेक्षक पी. संगकारा ने बृहस्पतिवार को कोलंबो में चीन की सरकारी संवाद एजेंसी शिन्हुआ से कहा कि श्रीलंका के मानचित्र की 50 हजार सीरीज 1995 में तैयार की गयी थी. उसे अद्यतन किया गया है और उसमें नयी जानकारियों को शामिल किया गया है. नक्शे का यह नया संस्करण हाल ही में जारी हुआ है.

ये भी पढ़ें-नई दिल्ली-वैष्णो देवी रूट पर शुरू हुआ वंदे भारत एक्सप्रेस का ट्रायल रन, जल्द शुरु होंगी सेवाएं

नये मानचित्र में चीन की मदद से तैयार हुई कई परियोजनाओं को शामिल किया गया है.

संगकारा ने कहा कि कुछ महत्वपूर्ण बदलावों में देश के दक्षिणी हिस्से में कोलंबो पोर्ट सिटी और हंबनटोटा बंदरगाह, उत्तर मध्य प्रांत में मोरगहकंडा रिजर्वेयर तथा नये राजमार्ग शामिल हैं. उन्होंने कहा कि अब हर दो साल में मानचित्र में नयी जानकारियां शामिल की जाएंगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details