नई दिल्ली: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम ने मंगलवार को कहा कि प्रधानमंत्री की घोषणा के चार दिन बाद भी, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की अध्यक्षता में कोविड-19 आर्थिक प्रतिक्रिया कार्य बल की स्थापना नहीं की गई है.
चिदंबरम ने ट्वीट किया, "चौंकाने वाली खबर पढ़ने के लिए जागें, पीएम की घोषणा के चार दिन बाद भी सरकार द्वारा वादा किया गया आर्थिक कार्य बल स्थापित नहीं किया गया है।!"
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 19 मार्च को कोरोना वायरस महामारी के मद्देनजर स्थिति से निपटने के लिए एक कोविड-19 आर्थिक प्रतिक्रिया कार्य बल के गठन की घोषणा की थी.
मोदी ने राष्ट्र को अपने संबोधन में कहा था, "कोरोनोवायरस महामारी से उत्पन्न आर्थिक चुनौतियों को ध्यान में रखते हुए, सरकार ने वित्त मंत्री के नेतृत्व में कोविड-19 आर्थिक प्रतिक्रिया कार्य बल का गठन करने का निर्णय लिया है. यह कार्य बल यह भी सुनिश्चित करेगा कि आर्थिक कठिनाइयों को कम करने के लिए सभी कदम उठाए जाएं. उन्हें प्रभावी ढंग से निष्पादित करें."