दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

चालू वित्त वर्ष में अबतक छोटी कंपनियों के शेयरों ने दिया 'बड़ा' रिटर्न - shares of small companies

चालू वित्त वर्ष में अब तक BSE का स्मॉलकैप इंडेक्स 7,333.47 अंक यानी 35.51 प्रतिशत उछल चुका है, जबकि मिडकैप 5,096.41 अंक यानी 25.25 प्रतिशत चढ़ा है.

स्मॉलकैप इंडेक्स
स्मॉलकैप इंडेक्स

By

Published : Oct 31, 2021, 4:14 PM IST

नई दिल्ली : छोटे कंपनियों के शेयरों ने चालू वित्त वर्ष में अब तक निवेशकों को अधिक प्रतिफल (Return) दिया है. इन कंपनियों के शेयरों का प्रदर्शन बड़ी कंपनियों की तुलना में बेहतर रहा है. चालू वित्त वर्ष में अब तक BSE का स्मॉलकैप इंडेक्स (छोटी कंपनियों के शेयर का सूचकांक) 7,333.47 अंक यानी 35.51 प्रतिशत उछल चुका है, जबकि मिडकैप (मझोली कंपनियों के शेयर का सूचकांक) 5,096.41 अंक यानी 25.25 प्रतिशत चढ़ा है. इसकी तुलना में BSE का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 9,797.78 अंक यानी 19.78 प्रतिशत चढ़ा है.

ट्रेडिंगो के संस्थापक पार्थ न्यति ने कहा कि हम एक संरचनात्मक तेजड़िया बाजार में हैं, जहां मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों का प्रदर्शन बेहतर होता है और हम देख रहे हैं कि ऐसा ही हो रहा है. व्यापक बाजार की तुलना में बेहतर प्रदर्शन का दूसरा कारण खुदरा निवेशकों की मजबूत भागीदारी है. इसमें प्रौद्योगिकी से मदद मिल रही है. इससे देशभर में शेयर बाजार की पैठ बढ़ाने में मदद मिल रही है.

पढ़ें :1000 मेगावाट की बैटरी ऊर्जा भंडारण प्रणाली के लिए निविदा निकाल सकता है SECI

उन्होंने कहा कि अगर हम वित्त वर्ष 2021-22 की पहली छमाही को देखें, तो हम विदेशी संस्थागत निवेशक लगातार बिकवाली कर रहे हैं, जो कि बड़ी कंपनियों के शेयरों के छोटी कंपनियों की तुलना में खराब प्रदर्शन का एक और कारण है. हालांकि, कुल मिलाकर भारतीय शेयर बाजारों (Indian Stock Markets) का प्रदर्शन वैश्विक शेयर बाजारों की तुलना में काफी बेहतर है.

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details