मुंबई : चौतरफा खरीदारी के चलते प्रमुख शेयर सूचकांक सेंसेक्स सोमवार को शुरुआती कारोबार के दौरान एक बार फिर 470 अंक चढ़कर 60,000 के मनोवैज्ञानिक स्तर को पार कर गया. इस दौरान 30 शेयरों पर आधारित सूचकांक 60,242 के उच्च स्तर पर पहुंच गया. हालांकि, बाद में इसने कुछ बढ़त को खो दिया.
खबर लिखे जाने तक सूचकांक 333.02 अंक या 0.56 प्रतिशत बढ़कर 60,077.67 पर था. इसी तरह एनएसई निफ्टी 126.95 अंक या 0.71 प्रतिशत बढ़कर 17,939.65 पर कारोबार कर रहा था. सेंसेक्स में मुख्य रूप से एफएमसीजी, ऑटो, आईटी और वित्तीय शेयरों में तेजी थी. इस दौरान आईटीसी, मारुति, टीसीएस, कोटक बैंक और आईसीआईसीआई बैंक बढ़त दर्ज करने वाले प्रमुख शेयर (top gainers) थे.
सेंसेक्स के 21 शेयर हरे निशान में कारोबार कर रहे थे. अन्य एशियाई बाजारों में मिले-जुले रुझान (Mixed trends in Asian markets) देखने को मिले. शेयर बाजार के अस्थाई आंकड़ों (stock market Provisional data) के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशकों (FII) ने शुक्रवार को सकल आधार पर 496.27 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे. बीते सप्ताह BSE का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 1,490.83 अंक या 2.55 प्रतिशत के लाभ में रहा.