मुंबई : एशियाई बाजारों में मिलेजुले रूख और आईटी कंपनियों के शेयर में गिरावट ( IT stocks fall) के कारण मंगलवार को शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी में उतार-चढ़ाव देखने को मिला. तीस शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स मजबूत रुख के साथ खुला था लेकिन फिर 150 अंक की गिरावट आने के साथ यह 56,333.72 पर आ गया.
इसी तरह एनएसई निफ्टी शुरुआती कारोबार में 28.50 अंक की गिरावट के साथ 16,842.80 पर था. सेंसेक्स में टाटा स्टील, इंफोसिस, टेक महिंद्रा, एचसीएल टेक, टीसीएस और विप्रो के शेयर नुकसान में रहे. वहीं दूसरी ओर मारुति सुजुकी इंडिया, महिंद्रा ऐंड महिंद्रा, अल्ट्राटेक सीमेंट, एशियन पेंट्स, भारती एयरटेल और एचडीएफसी के शेयर लाभ में रहे.