मुंबई : कोविड-19 के नए वैरिएंट 'ओमीक्रोन' को लेकर बढ़ती चिंता के बीच वित्तीय, आईटी और ऑटो जैसे बड़े शेयरों में गिरावट से सेंसेक्स और निफ्टी में सोमवार को शुरुआती कारोबार के दौरान एक प्रतिशत से अधिक की गिरावट दर्ज की गई. इस दौरान 30 शेयरों वाला सूचकांक 585.22 अंक या 1.02 प्रतिशत की गिरावट के साथ 56,521.93 पर कारोबार कर रहा था.
इसी तरह अडानी पोर्ट्स, टाटा मोटर्स और हीरो मोटोकॉर्प के शेयरों में गिरावट के साथ निफ्टी 191.40 अंक या 1.12 फीसदी गिरकर 16,835.05 पर पहुंच गया. सेंसेक्स में सबसे अधिक 1.61 प्रतिशत की गिरावट एचडीएफसी में हुई. एचयूएल में 1.22 प्रतिशत और मारुती में 0.88 प्रतिशत की कमी दर्ज की है.
पढ़ें :कोविड के नए वेरिएंट 'ओमीक्रॉन' से जुड़ी खबरों से तय होगी बाजार की दिशा