मुंबई: वैश्विक बाजारों में कमजोर रुख के बीच और आईटी तथा बैंकिंग शेयरों में गिरावट की वजह से बुधवार को शुरुआती कारोबार में बीएसई सेंसेक्स में 200 अंक से अधिक की गिरावट आयी.
शुरुआती कारोबार में 30 शेयरों वाला सूचकांक 208.38 अंक या 0.34 प्रतिशत की गिरावट के साथ 60,546.48 पर पहुंच गया. इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 84.95 अंक या 0.47 प्रतिशत की गिरावट के साथ 18,028.10 पर कारोबार कर रहा था. प्रौद्योगिकी क्षेत्र की कंपनियों के शेयर में गिरावट के वैश्विक रूझान के अनुरूप सेंसेक्स में 1.7 प्रतिशत की गिरावट इंफोसिस में हुई. इसके अलावा विप्रो में 1.41 फीसदी, टेक महिंद्रा में 1.07 फीसदी, टीसीएस में 0.77 फीसदी और एचसीएल टेक में 1.09 फीसदी की गिरावट आई.