दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 150 अंक गिरा, निफ्टी 17,780 से नीचे - Sensex falls

शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशक मंगलवार को पूंजी बाजार में शुद्ध लिवाल रहे और उन्होंने 1,273.86 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर खरीदे. इस बीच अंतरराष्ट्रीय तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 0.39 प्रतिशत गिरकर 79.69 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर था.

सेंसेक्स
सेंसेक्स

By

Published : Jan 5, 2022, 12:27 PM IST

मुंबई : वैश्विक बाजारों में मिले-जुले रुख और रिलायंस इंडस्ट्रीज, टीसीएस तथा इंफोसिस के शेयरों के नुकसान में जाने के साथ बुधवार को शुरुआती कारोबार में बीएसई सेंसेक्स में करीब 150 अंक की गिरावट आई. इससे पहले सेंसेक्स में बढ़त देखी गई थी लेकिन शुरुआती सौदों में महत्वपूर्ण शेयर नुकसान में चले गए.

शुरुआती कारोबार में 30 शेयरों वाला सूचकांक 147.95 अंक या 0.25 प्रतिशत की गिरावट के साथ 59,933.31 पर पहुंच गया. इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 30.40 अंक या 0.17 प्रतिशत की गिरावट के साथ 17,774.85 पर कारोबार कर रहा था. सेंसेक्स में एचसीएल टेक को सबसे ज्यादा करीब दो प्रतिशत का नुकसान हुआ. इसके बाद टेक महिंद्रा, विप्रो, इंफोसिस, इंडसइंड बैंक, टीसीएस और रिलायंस के शेयर आते हैं.

दूसरी ओर, बजाज फाइनेंस, बजाज फिनसर्व, अल्ट्राटेक सीमेंट, आईसीआईसीआई बैंक और एचडीएफसी बैंक लाभ पाने वाले शेयरों में शामिल थे. पिछले सत्र में, 30 शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) 672.71 अंक यानी 1.14 प्रतिशत की तेजी के साथ 59,855.93 अंक पर बंद हुआ था. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी (NSE Nifty) भी 179.55 अंक यानी 1.02 प्रतिशत की तेजी के साथ 17,805.25 अंक पर बंद हुआ था.

शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशक मंगलवार को पूंजी बाजार में शुद्ध लिवाल रहे और उन्होंने 1,273.86 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर खरीदे. इस बीच अंतरराष्ट्रीय तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 0.39 प्रतिशत गिरकर 79.69 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर था.

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details